डिप्टी सीएम का दावा, विश्वास के साथ विकास करना सरकार की प्राथमिकता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की मेरठ विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
मेरठ (यूपी)। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। विश्वास के साथ विकास करना सरकार की प्राथमिकता है। उत्तर प्रदेश में प्रगति के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
डिप्टी सीएम सोमवार को मेरठ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ सर्किट हाऊस में विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिम्मेदारों को से कहा कि जनप्रतिनिधियो के साथ समय-समय पर बैठक कर समन्वय बनाएं। कहा कि विश्वास के साथ विकास करना सरकार की प्राथमिकता है, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाए।
विभागीय अधिकारियों को कहा कि पहले एवं अंतिम रविवार को सफाई अभियान चलाए। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब एवं पात्र लाभार्थियो को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाया जाए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गरीब एवं लक्षित लाभार्थियों को सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाया जाए। यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी संज्ञान में आए तो जांच कर एंटी करप्शन टीम के माध्यम से कार्रवाई की जाए। शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में अमृत सरोवर को पूर्व स्वरूप में लाया जाएं, जहां भी अतिक्रमण है, उस पर कार्रवाई की जाए। घरौनी वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत कहीं पर भी गलती हुई है, तो उसको सुधारा जाए और इसके लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।
इस दौरान महापौर हरिकांत आहलुवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, पीडी डीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़िए…
- Google को पुलिस का नोटिस, जानिए क्यों फंसी तीन जिंदगियां
- बिजनौर के युवक की गुजरात में संदिग्ध मौत, परिवार ने जताया हत्या का संदेह
- किसान आंदोलन @ दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर क्षेत्रों में प्रदर्शन के चलते सड़कें जाम
- नाबालिग के अपहरण के झूठे आरोप में फंसे सुनील कुमार को कोर्ट से बड़ी राहत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…