बिजनौर के युवक की गुजरात में संदिग्ध मौत, परिवार ने जताया हत्या का संदेह

फाइल फोटो।
सूरत (गुजरात) में लापता युवक का शव ताप्ती नदी किनारे सड़ी-गली अवस्था में मिला
राजकुमार राज, बिजनौर (यूपी) : यूपी के बिजनौर के युवक की गुजरात में संदिग्ध मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम सदरुद्दीन नगर निवासी साकिब पुत्र जाकिर, जो सूरत (गुजरात) में सैलून का काम करता था, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके बारे खबर यह आ रही है कि वह पिछले दिनों दुकान बंद कर घूमने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों को उसके गुमशुदगी की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने गुजरात जाकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस की जांच के दौरान ताप्ती नदी के किनारे साकिब का शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। शव की सूचना पर परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई गई, जिसके बाद घर और गांव में मातम छा गया।
परिजनों ने साकिब की मौत को हत्या बताया है और पुलिस से गहन जांच की मांग की है। घटना को लेकर पूरे सदरुद्दीन नगर में शोक की लहर है। हर कोई मौत के कारणों पर ही चर्चा करते सुना गया। सबकी नजर पुलिस की जांच और अगली कार्रवाई पर टिकी है।
यह भी पढ़िए…
- किसान आंदोलन @ दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर क्षेत्रों में प्रदर्शन के चलते सड़कें जाम
- नाबालिग के अपहरण के झूठे आरोप में फंसे सुनील कुमार को कोर्ट से बड़ी राहत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…