October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : दरवाजे पर पहुंचा मौत का ट्रैक्टर, बाल-बाल बची बुजुर्ग महिला

चालक की लापरवाही से मची तबाही, पुलिस कर रही है जांच, गंभीर हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया

बिहार : मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में बुधवार को एक अजीबोगरीब हादसा हुआ, जब बालू से लदा एक ट्रैक्टर अचानक नियंत्रण खोकर अजय पासवान के मकान पर पलट गया। इस दुर्घटना ने घर के एक हिस्से को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और अंदर बैठी 70 वर्षीय शारदा देवी समेत दो लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब घर के अधिकतर सदस्य दाह संस्कार के लिए बाहर गए हुए थे।

बचाव कार्य और घायल की हालत

स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबे के नीचे दबी शारदा देवी को निकाला और उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच पहुंचाया। गंभीर हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

पीड़ित परिवार के मुताबिक, घर के पीछे प्लॉटिंग के दौरान बालू से लदा ट्रैक्टर जा रहा था। चालक की लापरवाही के चलते वाहन मकान पर पलट गया। इस हादसे ने न केवल घर के ढांचे को क्षतिग्रस्त किया, बल्कि परिवार के लिए भयावह यादें भी छोड़ दीं।

पुलिस कार्रवाई और स्थानीय रोष

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भर दिया है, जो ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अजय पासवान ने पुलिस को बताया कि यह दुर्घटना उनके परिवार के लिए बेहद कष्टदायक रही। पुलिस अब लापरवाह चालक की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़िए…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!