सरदार पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का जोधपुर में अनावरण
- सरदार साहब के सिद्धांतों की गूंज युगों-युगों तक बनी रहेगी: अमित शाह
राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। श्री शाह ने अपने संबोधन में सरदार साहब के अद्वितीय योगदान और उनके सिद्धांतों को देश की एकता और अखंडता का आधार बताया।
सरदार साहब: एक युगांतरकारी व्यक्तित्व
अपने वक्तव्य में श्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल जैसे महान व्यक्तित्व ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने कहा, “अगर सरदार साहब न होते, तो 556 से अधिक रियासतों का विलय संभव न होता और भारत का आज का नक्शा कभी नहीं बनता।” उन्होंने जोधपुर रियासत के भारत में विलय और यहां के एयरबेस को रणनीतिक केंद्र में बदलने में सरदार पटेल की भूमिका को भी रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार साहब के सपनों को साकार किया
श्री शाह ने कहा कि सरदार पटेल के अधूरे सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में पूरा किया। उन्होंने धारा 370 के खात्मे, अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, ट्रिपल तलाक उन्मूलन और कॉमन सिविल कोड की दिशा में बढ़ते कदमों को सरदार साहब के अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रमाण बताया।
इतिहास से सरदार पटेल को दूर रखने की कोशिशें नाकाम
श्री शाह ने दशकों तक एक ही परिवार की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि सरदार साहब जैसे महान नेता को भुलाने की कोशिश की गई, लेकिन सत्य को दबाया नहीं जा सकता। “आज सरदार साहब का सम्मान दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, और भारत रत्न के रूप में उनके योगदान को अमर बना चुका है।”
युवाओं को प्रेरणा देगी जोधपुर की प्रतिमा
11 फुट ऊंची और 1100 किलोग्राम वजनी यह प्रतिमा कई धातुओं से निर्मित है और 8 फुट ऊंचे स्थान पर स्थापित की गई है। श्री शाह ने कहा कि यह प्रतिमा सरदार साहब के आदर्शों और सिद्धांतों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
भारत को एकता और अखंडता का प्रतीक बनाया
श्री शाह ने विंस्टन चर्चिल के उस कथन को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आज़ाद होने के बाद भारत बिखर जाएगा। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल ने इस भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए भारत को एकता के सूत्र में बांधा। उनके कारण आज भारत पूरे विश्व में गर्व से खड़ा है।”
दो वर्षों तक मनाई जाएगी 150वीं जयंती
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती को दो वर्षों तक मनाने के निर्णय को देश की महानता की नींव बताया गया। श्री शाह ने कहा कि यह कदम आने वाले समय में एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
युगों तक प्रेरणा देती रहेगी सरदार साहब की विरासत
इस भव्य समारोह के दौरान सरदार पटेल की जीवनी, उनके बलिदान और देश की एकता में उनके योगदान को उजागर किया गया। श्री शाह ने कहा कि यह प्रतिमा सिर्फ एक मूर्ति नहीं, बल्कि भारत की गौरवशाली विरासत की अमिट छाप है।
यह भी पढ़िए…
- बिहार प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल
- ग्रहों की चाल बदलेंगे आपके जीवन का हाल
- “विकसित भारत के निर्माण के लिए सबका योगदान जरूरी”
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…