December 11, 2024

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : श्रावस्ती के CMO सस्पेंड, टेंडर में गड़बड़ी का आरोप

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

सूबे के सेहत महकमे से बड़ी कार्रवाई किए जाने की खबर, प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई कार्रवाई, पीलीभीत व अमेठी के चिकित्साधिकारी भी नपें

यूपी। सूबे के सेहत महकमे से बड़ी कार्रवाई किए जाने की खबर सामने आई है। टेंडरों में अनियमितता बरतने और अवैध निजी अस्पतालों पर अंकुश न लगाने के आरोप में श्रावस्ती के सीएमओ डॉ. अजय प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं फतेहपुर में तैनात चिकित्सक को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। सुलतानपुर के सीएमओ और पूर्व अधीक्षक द्वारा अनियमितताओं के आरोपों की जांच करवाई जा रही है। इसके अलावा पीलीभीत व अमेठी के चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी कार्रवाईयां सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गई हैं।

सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जारी अपने बयान में बताया कि निर्देश जारी करने बाद भी  श्रावस्ती के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभावी रोक नहीं लगाई। सीएमओ के खिलाफ टेंडर में अनियमितता किए जाने, बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने का भी आरोप है। डीएम, सीडीओ की जांच के बाद यह एक्शन लिया गया है।

सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने वाला डॉक्टर निलंबित

फतेहपुर के जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को वायरल ऑडियो के आधार पर निलंबित किया गया है। डिप्टी सीएम ने बताया कि ऑडियो में डॉक्टर सरकार व शासन-प्रशासन के अफसरों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे थे। फतेहपुर के सीएमओ से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डिप्टी सीएम ने बताया कि सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी चौधरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ (सुल्तानपुर) के पूर्व अधीक्षक के विरुद्ध विभिन्न अनियमितताओं व भष्टाचार की शिकायतों की जांच मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए गए हैं। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानाबाद (पीलीभीत) में तैनात दन्त शल्यक डॉ. प्रतिष्ठा सिंह एवं गौरीगंज (अमेठी) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कुमार द्वारा लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

30 नियमित, 12 आउटसोर्स पद सृजित

डिप्टी सीएम ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंगेल में निर्मित 50 शैय्या मैटरनिटी विंग की स्थापना व क्रियांवयन के लिए डॉक्टरों के 9 और पैरामेडिकल व अन्य श्रेणी के 21 पदों सहित 30 नियमित पदों को सृजित किया गया है। वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा आउटसोर्स के आधार पर 12 पद सृजित किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस विंग से स्थानीय व आसपास के मरीजों को लाभ मिल सकेगा।

यह भी पढ़िए…भाजपा की नई टीम पर 2027 को साधने की जिम्मेदारी : डॉ. महेंद्र पांडेय

 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!