September 8, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

हथियार छोड़ मुख्यधारा में आए लोगों से मिले गृह मंत्री अमित शाह

छत्तीसगढ़ : हथियार छोड़ मुख्यधारा में आए लोगों के साथ गृह मंत्री अमित शाह व अन्य।

छत्तीसगढ़ : हथियार छोड़ मुख्यधारा में आए लोगों के साथ गृह मंत्री अमित शाह व अन्य।

हिंसा नहीं, विकास है समाधान, नक्सल प्रभावित इलाकों में नई योजनाओं का ऐलान

छत्तीसगढ़ : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उन लोगों से मुलाकात की, जिन्होंने हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की है। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और जो लोग हथियार उठा चुके हैं, उन्हें समाज की मुख्यधारा में वापस लाना ही असली सफलता है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बड़ी पहल

अमित शाह ने बताया कि 2019 से 2024 के बीच नॉर्थईस्ट में 9000 से अधिक लोगों ने हथियार छोड़कर सरेंडर किया। नक्सल प्रभावित इलाकों में भी बड़ी संख्या में युवाओं ने मुख्यधारा में वापसी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने इन क्षेत्रों के लिए समग्र योजनाएं बनाई हैं, जिसमें 15,000 से अधिक आवास बनाने और हर परिवार को गाय या भैंस देकर डेयरी कोऑपरेटिव शुरू करने की योजना शामिल है।

छत्तीसगढ़ की सरेंडर पॉलिसी को राष्ट्रीय मॉडल बनाने का प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर पॉलिसी को देश की सबसे बेहतरीन योजना बताते हुए श्री शाह ने कहा कि इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इससे हथियार छोड़ने वाले युवाओं को समाज में पुनर्स्थापित किया जाएगा।

बस्तर ओलंपिक: नक्सलवाद के खिलाफ खेल का संदेश

अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक का ज़िक्र करते हुए कहा कि बस्तर के होनहार बच्चों को 2025 से 2036 के ओलंपिक में पदक जीतने के लिए तैयार किया जाएगा। जब बस्तर की एक बच्ची 2036 के ओलंपिक में पदक जीतेगी, तो यह नक्सलवाद के खिलाफ सबसे बड़ा जवाब होगा।

बस्तर: केंद्र और राज्य की प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारों की सभी योजनाओं की प्राथमिकता बस्तर है। स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, और शौचालय जैसी सुविधाएं हर गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की है।

हथियार छोड़ने वालों का भरोसा नहीं टूटेगा

श्री शाह ने कहा कि जिन्होंने हथियार छोड़े हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा किया है और यह भरोसा कभी नहीं टूटेगा। ऐसे लोग विकास की यात्रा में जुड़कर बाकी युवाओं को भी प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!