September 8, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जेके लोन अस्पताल में गलत रक्त चढ़ाने से बच्चे की हालत गंभीर

मानवाधिकार आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के जेके लोन अस्पताल में 10 वर्षीय बच्चे को गलत रक्त चढ़ाने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। घटना में बच्चे की हालत गंभीर हो गई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। आयोग ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर गहन जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

दूसरी बार लापरवाही से गंभीर घटना

यह घटना चौंकाने वाली है क्योंकि इसी अस्पताल में पहले भी ऐसी लापरवाही का मामला सामने आया था, जिसमें एक 23 वर्षीय मरीज की जान चली गई थी। 5 और 7 दिसंबर, 2024 को पीड़ित बच्चे को दो अलग-अलग समूह के रक्त चढ़ाए गए, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

मानवाधिकार उल्लंघन पर कड़ी प्रतिक्रिया

आयोग ने इस मामले को गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन करार देते हुए कहा कि चिकित्सा पेशेवरों की लापरवाही से मरीजों के जीवन को क्षति पहुंचना अस्वीकार्य है। आयोग ने रिपोर्ट में पीड़ित की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, दर्ज प्राथमिकी, जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे से संबंधित जानकारी मांगी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने इस घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें… 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!