पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा : देवरिया में 21 केंद्रों पर 8640 अभ्यर्थी होंगे शामिल

डीएम दिव्या मित्तल ने जिम्मेदारों संग मीटिंग कर दिया दिशा-निर्देश
यूपी : आगामी 22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर देवरिया में डीएम दिव्या मित्तल ने जिम्मेदारों संग मीटिंग कर परीक्षा के निर्बाध, शुचितापूर्ण, सकुशल एवं पारदर्शी संचालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिया।
डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी, जिसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी। इसके लिए कुल 21 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
डीएम ने बताया कि परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं। 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ गएआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना अनिवार्य है। समस्त परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश के पूर्व सघन तलाशी के उपरांत ही अनुमति दी जाए।
परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीनों का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार की कुशासनात्मक गतिविधि अथवा परीक्षा को बाधित करने वाले कारकों पर कठोर नियंत्रण स्थापित किया जाएगा।
विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने हेतु जेनरेटर की व्यवस्था करने तथा परीक्षार्थियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं का समय से पूर्व परीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
एसपी संकल्प शर्मा ने आश्वस्त किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए जाएंगे। परीक्षा की शुचिता एवं गरिमा को किसी भी स्थिति में भंग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बल तैनात रहेगा और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल पांडेय, समस्त उप जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
- राजकीय महाविद्यालय इन्दूपुर गौरीबाजार रूद्रपुर रोड देवरिया
- बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कॉलेज रूद्रपुर रोड देवरिया
- लाला करम चन्द्र थापर इंटर कॉलेज गोरखपुर रोड बैतालपुर
- सतासी इंटर कॉलेज रूद्रपुर
- शहीद राम चन्द्र इंटर कॉलेज बसंतपुर धूसी तरकुलवा
- शिवाजी इंटर कॉलेज खुखुन्दू सलेमपुर रोड देवरिया
- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज औरा-चौरी गोरखपुर रोड देवरिया,
- जनता इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना
- अशोक इंटर कॉलेज डुमरी चौराहा रामपुर कारखाना
- जनता इंटर कॉलेज सोनूघाट चौराहा देवरिया
- अभयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज भलुअनी
- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज जलकल रोड निकट मेडिकल कॉलेज देवरिया
- बाबा राघव दास इंटर कॉलेज न्यू कॉलोनी देवरिया
- पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज कोतवाली रोड देवरिया
- बीआरडी पीजी कॉलेज पूरवां चौराहा जीआई स्टेट गोरखपुर रोड देवरिया
- एसएसबीएल इंटर कॉलेज गोरखपुर रोड देवरिया
- महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज कोतवाली रोड विजय टॉकीज देवरिया
- दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज सीसी रोड उमानगर देवरिया
- गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज मझगांव कतरारी रोड मझगांव
- संत विनोबा पीजी कॉलेज न्यू कॉलोनी
यह भी पढ़ें…
- केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, भारत नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बनेगा विश्व की राजधानी
- पंजाब में दिन-ब-दिन बढ़ती डकैतियों से दहशत का माहौल
- बहरीन पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप में विक्रम ने देश को दिलाया सिल्वर और ब्रॉन्ज
- दिन की शुरुआत किसी धार्मिक कार्य से करें, जरूरतमंदों की मदद करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी
- प्रियंका गांधी के बैग से सियासत गर्म, फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश के हिंदू और ईसाई समुदाय का जिक्र
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…