ओम टीवीएस एजेंसी के मैनेजर के पुत्र विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या

- एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एसआईटी का गठन
- घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली, कंस्ट्रक्शन और जमीन के कारोबार से जुड़े थे विवेक सिंह
- पंद्रह दिन पहले हुई थी धूमधाम से शादी, परिजनों में कोहराम
बिहार : पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर-अरेराज मुख्य सड़क के पास लक्ष्मीपुर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारकर विवेक कुमार सिंह की हत्या कर दी। बताया जाता है कि अपराधियों ने उन्हें मोबाइल पर फोन कर घर से बाहर बुलाया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात 30 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया। साथ ही एफएसएल और साइबर टीम को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
कंस्ट्रक्शन और जमीन कारोबार से जुड़े थे विवेक सिंह
विवेक सिंह, रघुनाथपुर के ओम टीवीएस एजेंसी के मैनेजर संजय सिंह के इकलौते पुत्र थे। वे अरेराज थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव के मूल निवासी थे, लेकिन रघुनाथपुर में घर बनाकर रह रहे थे। विवेक कंस्ट्रक्शन और जमीन के कारोबार से जुड़े थे।
15 दिन पहले हुई थी शादी, परिवार में मातम
घटना से महज 15 दिन पहले ही विवेक की शादी पिपरा थाना क्षेत्र के झखरा गांव में धूमधाम से हुई थी। शादी का रिसेप्शन बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए थे।
आक्रोशित लोगों ने किया बाजार बंद
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। रघुनाथपुर के स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया।
एसपी ने बताया, आपसी रंजिश हो सकती है हत्या की वजह
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है। पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
इधर, रघुनाथपुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच में पुलिस हर बिंदु पर काम कर रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें…
- संसद के मकर द्वार पर हंगामा, धक्का-मुक्की से राजनीति गरमाई
- दुनिया की पहली कैंसर रोकथाम वैक्सीन, रूस ने रचा इतिहास
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…