October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा : 40 वाहन जलकर खाक, 5 की मौत और दर्जनों घायल

जयपुर-अजमेर हाईवे

जयपुर-अजमेर हाईवे

  • हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल। मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना। घायलों का इलाज जारी, अस्पतालों में अफरा-तफरी।

राजस्थान के जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 23 से अधिक लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब एक रासायनिक पदार्थ ले जा रहे ट्रक की टक्कर कई अन्य वाहनों से हो गई, जिससे ट्रक में आग लग गई और आसपास खड़े लगभग 40 वाहन आग की चपेट में आ गए।

तेजी से फैली आग, हाईवे पर अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयंकर था कि आग कुछ ही मिनटों में तेजी से फैल गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और अधिकांश वाहनों से आग बुझा दी गई है, हालांकि 1-2 वाहन अब भी जल रहे हैं।

जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया, “इस दुर्घटना में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 23 से 24 लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जताई संवेदना, घायलों को तुरंत मदद के निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना से हुए जान-माल के नुकसान से मैं बेहद व्यथित हूं। जैसे ही मुझे हादसे की जानकारी मिली, मैंने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों को हरसंभव और तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।”

घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज एसएमएस और अन्य नजदीकी अस्पतालों में जारी है। डॉक्टरों की टीम लगातार प्रयासरत है कि गंभीर रूप से घायलों की जान बचाई जा सके।

इस दर्दनाक घटना ने हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि टक्कर कैसे हुई।

यह भी पढ़ें..

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!