July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वारदात : समस्तीपुर में कस्टमर को प्लॉट दिखाकर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर और ई-रिक्शा चालक की गोली मार कर हत्या

डबल मर्डर से इलाके में दहशत, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, तककीकात में जुटी पुलिस, कस्टमर ने ई-रिक्शा से कूद कर बचाई जान

समस्तीपुर (बिहार) से ज्योति कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार के समस्तीपुर से एक बड़ी वारदात की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों की गोली मार हत्या दी है। यहां हुए इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। बदमाशों ने शनिवार देर शाम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर के पास इस वारदात को अंजाम दिया। इसकी सूचना पर दल-बल के साथ् एएसपी संजय पाण्डे मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की।

बदमाशों ने जिन व्यक्तियों की हत्या की उनमें एक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर गुदरी बाजार निवासी विजय कुमार गुप्ता और दूसरे की ई-रिक्शा चालक गणेश सहनी के रूप में की गई है। हत्या की वजह पुलिस भूमि विवाद से जोड़कर देख रही है। पुलिस तहकीकात में जुटी है। तहकीकात से जुड़े पहलुओ की जांच करने के फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और बारीक पहलुओ की जांच में जुटी है।

मृतक विजय गुप्ता के बारे बताया जा रहा है कि विजय जमीन कारोबार से जुड़े थे। शनिवार की दोपहर में वह गुदरी बाजार निवासी सुधीर मदान को मुक्तापुर स्थित एक प्लॉट दिखाने के लिए ले गए थे। लोगों के मुताबिक प्लॉट दिखाने के बाद वह वापस लौट रहे थे इसी दौरान मुक्तापुर वार्ड संख्या 09 के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की संख्या 03 बताई गई है, जो एक ही बाइक पर सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मुक्तापुर बाजार समिति की ओर भाग गए। हो-हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों दोनों को उठाकर सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वारदात स्थल पर पहुंचे एएसपी संजय पांडे ने मीडिया को बताया कि विजय कुमार गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे, वह अपने एक कस्टमर सुधीर मदान को जमीन दिखाने के लिए ई-रिक्शा से मुक्तापुर ले गए थे। जमीन दिखाने के बाद सभी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मुक्तापुर वार्ड संख्या 09 मोहल्ला में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मौके पर ही विजय गुप्ता की मौत हो गई। इस दौरान ई-रिक्शा चालक को भी गोली लग गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। इस दौरान सुधीर मदान ई-रिक्शा से कूद कर भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। एसपी ने बताया कि इस वारदात के पीछे जमीन का कारोबार है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस शव को अपने कब्ज़े में लेकर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

यह भी पढ़ें.. 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!