July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान

43 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत यात्रा के दौरान यह सम्मान प्रदान किया गया

राष्ट्रीय : कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’’ से सम्मानित किया। इस विशेष अवसर पर कुवैत के प्रधानमंत्री शेख अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को भारत और कुवैत के बीच लंबे समय से चली आ रही दोस्ती, कुवैत में भारतीय समुदाय के योगदान और भारत के 1.4 अरब लोगों को समर्पित किया। उन्होंने इसे भारत और कुवैत के ऐतिहासिक संबंधों की गहराई और भारतीय मूल्यों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया।

43 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत यात्रा के दौरान यह सम्मान प्रदान किया गया, जो इस अवसर को और भी खास बनाता है। इससे पहले 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था।

‘‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’’ पुरस्कार की शुरुआत 1974 में की गई थी। यह सम्मान चुनिंदा वैश्विक नेताओं को प्रदान किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार भारत और कुवैत के बीच बढ़ते संबंधों का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें.. 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!