September 8, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डुमरिया में जमीन विवाद में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या

डुमरिया

डुमरिया

  • पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस ने घटना स्थल से खोखा को बरामद किया।

पूर्वी चम्पारण : जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजुरिया पंचायत के रामपुरवा गांव वार्ड नंबर 2 में पूर्व से चली आ रही घराडी की जमीन विवाद को लेकर एक स्कूल संचालक की हत्या उसके खास पटीदार ने गोली मारकर कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया। एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।

घटना के अनुसार, मृतक स्कूल संचालक मो इरशाद अपने स्कूल से घर लौट रहे थे। तभी उनका पटीदार सहाबुद्दीन आया और मारपीट करने लगा। जब इरशाद ने भागने की कोशिश की, तो सहाबुद्दीन ने उनके पीठ में गोली मार दी। इसके बाद भी इरशाद ने लगभग 300 मीटर भागकर अपने चाचा के घर पहुंचे, लेकिन वहां गेट बंद था। इसी बीच बदमाशों ने उनके सर में गोली मारी और वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने गोली की आवाज सुनी और इरशाद को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

यह घटना आपसी रंजिश के कारण हुई है, जैसा कि बताया जा रहा है, कि इरशाद और सहाबुद्दीन के बीच चार साल पहले घराडी की जमीन पर घर के छज्जे को लेकर विवाद हुआ था। जिसको लेकर मारपीट हुई थी। पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि स्कूल संचालक मारपीट की धमकी देता था इसी के कारण उसकी हत्या कर दी है। हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है, एफ एस एल की टीम पहुंचकर घटनास्थल से ब्लड सैंपल और घटना की सीन को एकत्रित कर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए जांच पड़ताल में जुटी है।

मृतक इरशाद अपने घर का अकेला वारिश था। दो वर्ष पहले स्कूल खोल कर बच्चों को पढ़ाने का काम करता था, इसे केवल तीन बेटी है, सात वर्ष से लेकर चार साल कि तीन बेटी है, सभी घर पर ही रह कर पढ़ाई करती है।

घटना कि सूचना मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना कि पुष्टि करते हुए घटना स्थल पर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह मामले की जांच और इस घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की जांच का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें.. 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

error: Content is protected !!