बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

अवकाश कुमार बने पटना एसएसपी कई जिलों के कप्तान बदले गए, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और चंपारण में नई पुलिस रणनीति
Khabari Chiraiya Desk : बिहार पुलिस में बड़े फेरबदल किए जाने की खबर है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण सहित बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य में शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 62 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें पटना सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों और डीआईजी का भी तबादला किया गया। इस फेरबदल में अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी को मिले नए कप्तान
मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी, जो हमेशा से अपराध और प्रशासनिक चुनौतियों का केंद्र रहे हैं, में नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है। अमित रंजन को सीतामढ़ी का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि मुजफ्फरपुर में नई प्रशासनिक रणनीति के तहत वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं। चंपारण क्षेत्र, जिसमें पूर्वी और पश्चिमी दोनों जिले शामिल हैं, को भी अपराध अनुसंधान और प्रशासनिक सुधार की प्राथमिकता सूची में रखा गया है।
पटना में अवकाश कुमार बने एसएसपी
इस स्थानांतरण में सबसे प्रमुख बदलाव पटना के पुलिस अधीक्षक पद पर हुआ, जहां अवकाश कुमार को पटना का एसएसपी नियुक्त किया गया है। उनके पूर्ववर्ती राजीव मिश्रा को आतंकवाद निरोधक दस्ता का डीआईजी बनाया गया है। अवकाश कुमार, जो पहले अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक थे, अब राजधानी की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अन्य जिलों में प्रमुख बदलाव
सीतामढ़ी में नए एसपी के रूप में अमित रंजन की नियुक्ति के अलावा, हरिमोहन शुक्ल को कैमूर का एसपी, ललित मोहन शर्मा को वैशाली का एसपी और मदन कुमार आनंद को जमुई का एसपी बनाया गया है। वहीं, तिरहुत के डीआईजी बाबूराम को पटना के डीआईजी (कार्मिक) का दायित्व सौंपा गया है।
चंपारण क्षेत्र को अपराध अनुसंधान विभाग से मजबूत किया गया
चंपारण क्षेत्र, जो नेपाल सीमा के करीब है और जहां अपराध और तस्करी की गतिविधियां हमेशा से चुनौती रही हैं, को अपराध अनुसंधान विभाग के नए अधिकारियों के हवाले किया गया है। जयंत कांत को अपराध अनुसंधान विभाग का डीआईजी और खगड़िया के एसपी चंदन कुमार कुशवाहा को तिरहुत क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।
नए साल से पहले बिहार पुलिस में यह बड़ा फेरबदल मुख्यमंत्री और प्रशासन की अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और चंपारण जैसे महत्वपूर्ण जिलों में नई तैनाती से उम्मीद की जा रही है कि क्षेत्रीय अपराध पर नियंत्रण होगा और प्रशासनिक सुधार की दिशा में तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें.. बुंदेलखंड : ललितपुर फॉर्मा पार्क के निर्माण के लिए पशुपालन विभाग की 1500 एकड़ भूमि यूपीसीडा को स्थानांतरित
- गंगा में डुबकी से नहीं, श्रद्धा और पवित्रता से मिलता है पापों से मुक्ति
- नीली पगड़ी में विदा हुए एक युग के रक्षक
- आज का दिन क्या लेकर आया है आपकी राशि के लिए…?
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..