October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उत्तर प्रदेश में बनायी गयी 16 लाख से अधिक फार्मर्स आईडी

फार्मर्स आईडी बनाने में पूरे प्रदेश में जौनपुर ने मारी बाजी, रामपुर दूसरे तो अंबेडकरनगर तीसरे पायदान पर, महराजगंज और पीलीभीत ने बनायी टॉप फाइव में जगह, प्रदेश में अब तक 16,65,233 आईडी बनाई गई

Khabari Chiraiya Desk : उत्तर प्रदेश के अन्नदाताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाकर फार्मर्स आईडी बनायी जा रही है। इस कार्य में पूरे प्रदेश में जौनपुर ने बाजी मारी है, जबकि रामपुर, अंबेडकरनगर, महराजगंज और पीलीभीत ने टॉप फाइव जिलों में अपनी जगह बनायी है।

जारी एक बयान सरकार के हवाले से बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के अन्नदाताओं की डिजिटल आईडी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में 2,22,96,269 अन्नदाता निवास कर रहे हैं। ऐसे में उन्हे डिजिटल आईडी मुहैया कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में 28 दिसंबर शाम 6 बजे तक 16,65,233 फार्मर्स आईडी बनायी जा चुकी है। जौनपुर जिले ने 28 दिसंबर शाम 6 बजे तक 1,09,048 फार्मर्स आईडी बनाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

जौनपुर डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने बताया जिले में अन्नदाताओं को सरकारी योजनाओं को लाभ देने के लिए फार्मर्स आईडी बनायी जा रही है। जौनपुर फार्मर्स आईडी बनाने में पूरे प्रदेश में पहले पायदान पर है। रामपुर डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि रामपुर में 28 दिसंबर शाम 6 बजे तक कुल 92,026 फार्मर्स आईडी बनायी गयी है। अंबेडकरनगर डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि जिले ने 28 दिसंबर तक 66,115 फार्मर्स आईडी बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

महराजगंज डीएम अनुनय झा ने बताया कि 66,550 फार्मर्स आईडी बनाकर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि शिविर और अभियान चलाकर फार्मर्स आईडी बनायी जा रही है। पीलीभीत डीएम संजय सिंह ने बताया कि जिले ने 50,399 फार्मर्स आईडी बनाकर टॉप फाइव में जगह बनायी है।

बता दें कि फार्मर्स आईडी से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे और निर्बाध रूप से मिल सकेगा। यह पहल किसानों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में जिलाधिकारियों, ग्रामीण इलाकों में सहायक कर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से अभियान को गति दी जा रही है।

यह भी पढ़ें.. 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!