एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप : 917 बालिका कैडेटों की ऐतिहासिक भागीदारी

देश के कोने-कोने से 2,361 कैडेट इस एक महीने लंबे शिविर में शामिल हुए हैं
Khabari Chiraiya : दिल्ली कैंट के करिअप्पा परेड ग्राउंड में सोमवार से एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप-2025 का शुभारंभ हो गया। सर्व धर्म पूजा के साथ शुरू हुए इस आयोजन में इस बार एक ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई है, जहां 917 बालिका कैडेटों ने भाग लिया है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश के कोने-कोने से 2,361 कैडेट इस एक महीने लंबे शिविर में शामिल हुए हैं, जो भारत की विविधता और एकता का प्रतीक बनकर उभरा है।
देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से आए इन कैडेटों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 114 और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 178 कैडेट शामिल हैं। इसके साथ ही, 14 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शिविर में हिस्सा ले रहे हैं, जो इस आयोजन को वैश्विक स्तर पर अनूठा बनाता है।
एनसीसी महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने इस अवसर पर कैडेटों का स्वागत किया और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस शिविर का हिस्सा बनना न केवल गौरव की बात है, बल्कि यह राष्ट्र प्रथम की भावना को आत्मसात करने का अद्वितीय अवसर भी है। उन्होंने कैडेटों को चरित्र, ईमानदारी, निस्वार्थ सेवा और समूह कार्य जैसे आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।
गणतंत्र दिवस कैंप का उद्देश्य केवल सैन्य अनुशासन और नेतृत्व कौशल का विकास करना नहीं है, बल्कि कैडेटों को सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक सेवा पहल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की भावना से जोड़ना है। यहां उन्हें एकता, सौहार्द और देशभक्ति के मूल्य आत्मसात करने का अवसर मिलता है।
शिविर के दौरान कैडेटों को विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। यह शिविर न केवल भारत के भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करता है, बल्कि विविधता में एकता की भावना को भी मजबूत करता है।
यह भी पढ़ें..
- पूर्वी चम्पारण : खुले आकाश तले ठिठुरते मासूम, बिहार सरकार की लापरवाही की तस्वीर उजागर
- BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे बाम छात्र संगठन, समस्तीपुर में सड़क जाम
- उत्तर प्रदेश में बनायी गयी 16 लाख से अधिक फार्मर्स आईडी
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें..