October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वाराणसी “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” का नारा बुलंद कर कर्मचारियों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा

वाराणसी

वाराणसी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े कर्मचारी

Khabari Chiraiya Desk : वाराणसी से खबर है कि, यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। बताया जाता है कि अधीक्षक की मनमानी के खिलाफ कर्मचारी शासन-प्रशासन ने अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, बावजूद शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इससे नाराज कर्मचारियों का धरना संघर्ष समिति के बैनर तले जारी है। बताया गया कि संघर्ष समित चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक संयुक्त मंच है।

कर्मचारी काला फीता बांधकर अपने कार्यों को अंजाम देते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। संघर्ष समिति ने वाराणसी डीएम को आवेदन देकर अधीक्षक पर तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाने, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ अभद्र व्यवहार कर मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए अधीक्षक को अस्पताल से हटाने की मांग की है।

कर्मचारियों की पीड़ा यह है कि शिकायत के बावजूद शासन और प्रशासन अधीक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शुक्रवार को संघर्ष समिति के बैनर तले “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” का नारा बुलंद कर कर्मचारियों ने अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को दोहराया। संघर्ष समिति के सदस्य राजेश कुमार श्रीवस्तव और राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जारी अपने बयान में बताया कि जब तक अधीक्षक को हटाया नहीं जाएगा तब तक उनका यह विरोध जारी रहेगा।

समिति के सदस्य द्वय ने बताया कि शुक्रवार को विरोध दर्ज कराने वाले कर्मचारियों में डॉक्टर के. के. बरनवाल, डॉक्टर के. जे. पांडेय, डॉक्टर बृजेश यादव, डॉक्टर पी. के. सिंह, डॉक्टर प्रेम प्रकाश, डॉक्टर प्रीतेश जायसवाल, डॉक्टर एस. के. अग्रवाल, डॉक्टर मनष कुमार यादव, आरती शर्मा, हेमलता सिंह, इन्दू सिंह, किरन वर्मा, गीता चौधरी, संगीता देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, निरंजन कुमार श्रीवास्तव, रमेशचंद्र राय, जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, प्रवीण पांडेय, महंत यादव, राजेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें… आज का दिन कुछ खास बनने वाला है, जानें कैसे बदलेंगे सितारे आपकी दिशा और दशा

यह भी पढ़ें… खुद भी सावधान रहें और दूसरों को भी करें…चीन में HMPV का बढ़ता खतरा, भारत सतर्क

यह भी पढ़ें…आईसीएमआर का आकलन, 2020 की तुलना में 2025 तक कैंसर के मामलों में 13 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!