बिहार : मुजफ्फरपुर में महज सात डिसमिल जमीन के विवाद में 11 वर्षीय बच्चे की गला रेत कर हत्या

मुजफ्फरपुर
पतंग लेकर खेलने निकला था और पाटीदार प्रहलाद साह के घर में तलाशी के दौरान एक कोने में मिला विक्रम का शव, घटना की तहकीकात में जुटी पुलिस
Khabari Chiraiya Desk : बिहार के मुजफ्फरपुर से ग्यारह साल बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दिए जाने की बड़ी खबर सामने आई है। हत्या की वजह महज सात डिसमिल जमीन का विवाद सामने आया है। यह वारदात मुजफ्फरपुर जनपद के औराई थाना क्षेत्र के महरौली गांव की बताई जा रही है। जमीन के विवाद में सुशील साह के 11 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की गला रेत कर हत्या कर देने की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
खबर के मुताबिक बताया गया है कि गांव के सुशील साह और उनके पाटीदार प्रहलाद साह के बीच सात डिसमिल जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते रविवार को सुशील साह के पुत्र विक्रम कुमार की हत्या कर दी गई। बताया गया कि विक्रम पतंग लेकर खेलने निकला था और देर शाम तक घर नहीं लौटा।
विक्रम का शव प्रहलाद साह के घर में मिला
परिजन जब विक्रम को ढूंढ़ने निकले तो शक के आधार पर प्रहलाद साह के घर में तलाशी ली। वहां एक कोने में विक्रम का शव पड़ा मिला। गला रेत कर हत्या की गई थी। शव मिलने की सूचना फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। फिलहाल पुलिस ने प्रहलाद साह और उनके परिवार पर शक जाहिर करते हुए घटना की गहन जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र में दहशत और आक्रोश
इस नृशंस हत्या से गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोग इस घटना को जमीन विवाद का नतीजा मान रहे हैं। वहीं, पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। इस घटना ने न केवल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि जमीन विवाद के कारण बढ़ते अपराधों की ओर भी इशारा किया है।
यह भी पढ़ें… चीन से भारत तक पहुंचा HMPV वायरस, सरकार अलर्ट मोड पर
यह भी पढ़ें… आज ग्रहों की चाल आपके लिए क्या लाई है खास?…पढ़ें विस्तृत राशिफल
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…