April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सली हमला, आईईडी विस्फोट में आठ जवान और एक चालक शहीद

बीजापुर

बीजापुर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मार्च 2026 तक कर दिया जाएगा नक्सलियों का सफाया

Khabari Chiraiya Desk : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए आईईडी विस्फोट में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक चालक शहीद हो गए। यह हमला नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया। यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर पुलिस का संयुक्त अभियान पिछले तीन दिनों से चल रहा था। जवान जब इस अभियान से लौट रहे थे, तब अंबेली गांव के पास कुटरू थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने उनके वाहन को आईईडी के जरिए उड़ा दिया। घटना के समय जवान एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार थे।

दो वर्षों में सबसे बड़ी नक्सली घटना

इस हमले को पिछले दो वर्षों में सुरक्षा बलों पर सबसे बड़ा नक्सली हमला माना जा रहा है। इससे पहले 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें दस पुलिसकर्मी और एक चालक शहीद हो गए थे।

गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नक्सलियों का सफाया मार्च 2026 तक कर दिया जाएगा। उन्होंने शहीद जवानों के बलिदान को व्यर्थ न जाने देने का वादा किया।

स्थानीय प्रशासन और केंद्र सरकार अलर्ट पर

इस घटना के बाद राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां अलर्ट पर हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और घटनास्थल की जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर से नक्सल समस्या पर ध्यान केंद्रित करती है और सुरक्षा बलों के साहसिक प्रयासों को सलाम करती है।

यह भी पढ़ें… चीन से भारत तक पहुंचा HMPV वायरस, सरकार अलर्ट मोड पर

यह भी पढ़ें… आज ग्रहों की चाल आपके लिए क्या लाई है खास?…पढ़ें विस्तृत राशिफल

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!