बच्चों में बढ़ रहा HMPV वायरस का खतरा, देशभर में मामलों की संख्या बढ़कर 10, नागपुर में दो नए संक्रमित
विशेषज्ञों की राय-पुराना वायरस, लेकिन सतर्कता जरूरी
Khabari Khiraiya Desk : देश में मानव मेटाप्रेनूमोवायरस (HMPV) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में नागपुर में सात और 14 वर्ष के दो बच्चों में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे देशभर में कुल मामलों की संख्या 10 हो गई है। बेंगलुरु, गुजरात, चेन्नई और कोलकाता से पहले ही मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वायरस तेजी से फैल सकता है, लेकिन उचित सावधानियां बरतने से इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने HMPV वायरस को कोई नया खतरा नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक पुराना वायरस है, जो आमतौर पर हल्की बीमारियों का कारण बनता है। हालांकि, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों में यह निमोनिया जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है। इससे सांस लेने में कठिनाई और अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ सकती है।
डॉ. गुलेरिया ने बताया कि HMPV आमतौर पर खुद ही ठीक हो जाता है और इसके लिए सिर्फ लक्षणों का इलाज पर्याप्त है। बुखार की दवा लेना, शरीर में पानी की कमी न होने देना और संतुलित आहार इसका मुख्य इलाज है। इसके अलावा, उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और साफ-सफाई बनाए रखने की सलाह दी है ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके।
केंद्र और राज्य सरकार सतर्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि HMPV को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार स्थिति पर पूरी निगरानी रख रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी जनता को आश्वासन दिया कि सरकार हर कदम पर सतर्कता बरत रही है।
वैक्सीन नहीं, लेकिन बचाव संभव
HMPV वायरस के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। हालांकि, नियमित फ्लू शॉट या कोविड वैक्सीन की तीन डोज़ लेने से इसके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सकती है। सरकार और विशेषज्ञ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। व्यक्तिगत स्तर पर सावधानी और सतर्कता ही इस वायरस से बचाव का सबसे कारगर तरीका है।
यह भी पढ़ें… 8 जनवरी 2025 राशिफल : सितारों की चाल से जानिए आपके लिए क्या खास है आज
यह भी पढ़ें… भाजपा की सांगठनिक तैयारी तेज, दो दर्जन जिलाध्यक्षों के नाम घोषित
यह भी पढ़ें… तिब्बत में भूकंप का कहर: 126 की मौत, सैकड़ों घायल
यह भी पढ़ें… दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव आयोग ने तारीखों का किया ऐलान, जानें नामांकन से मतगणना तक की प्रक्रिया
यह भी पढ़ें… नए आपराधिक कानूनों पर यूपी में तेजी से कार्यान्वयन का निर्देश
यह भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ : बीजापुर में नक्सली हमला, आईईडी विस्फोट में आठ जवान और एक चालक शहीद
यह भी पढ़ें… चीन से भारत तक पहुंचा HMPV वायरस, सरकार अलर्ट मोड पर
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…