July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

गणतंत्र दिवस परेड : 10,000 विशेष अतिथियों को किया गया आमंत्रित

इन विशेष अतिथियों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा कराया जाएगा

Khabari Chiraiya Desk : राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से, 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली 76वीं गणतंत्र दिवस परेड में लगभग 10,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इन विशेष अतिथियों में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया है जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान दिया है। इन आमंत्रितों में विविध पृष्ठभूमियों के लोग शामिल हैं, जैसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरपंच, आपदा राहत कार्यकर्ता, जल योद्धा, वाइब्रेंट विलेज के निवासी, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य।

सरकार ने इस अवसर पर उन पंचायतों के सरपंचों को भी आमंत्रित किया है, जिनकी पंचायतों ने सरकारी योजनाओं के तहत उल्लेखनीय लक्ष्य हासिल किए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुनी गई इन पंचायतों ने कम से कम छह प्रमुख योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त, खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य, जल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत एसएचजी सदस्यों को भी प्राथमिकता दी गई है। खास बात यह है कि पहली बार दिल्ली आने वाले एसएचजी सदस्यों को इस आयोजन में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है।

गणतंत्र दिवस परेड के अतिथियों में पैरा-ओलंपिक दल, अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं के विजेता, और देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्ट-अप्स और पेटेंट धारकों को भी इस आयोजन में शामिल किया गया है। इसके अलावा, हथकरघा और हस्तशिल्प कारीगर, वन और वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता, आदिवासी लाभार्थी और अन्य योजनाओं से जुड़े विशेष व्यक्तियों को भी इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनाया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह के अलावा, इन विशेष अतिथियों को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा कराया जाएगा। अतिथियों को संबंधित मंत्रियों से मिलने और बातचीत करने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की परंपराओं का सम्मान करेगा, बल्कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास भी है।

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” का नारा बुलंद कर कर्मचारियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा

यह भी पढ़ें… Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल होने वाला है, जानिए क्या

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!