July 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

पंजाब में किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन तेज, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारी

पंजाब : बठिंडा-पटियाला मार्ग पर प्रदर्शन करते किसान।

पंजाब : बठिंडा-पटियाला मार्ग पर प्रदर्शन करते किसान।

भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता, मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज, मानसा जिले के गांव भैणीबाघा में किसानों और महिलाओं ने गांव से मार्च निकालकर बठिंडा-पटियाला मार्ग पर की नारेबाजी

मानसा (पंजाब) से तरसेम सिंह फरंड की रिपोर्ट…

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पंजाब में किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। मानसा जिले के गांव भैणीबाघा में किसानों और महिलाओं ने गांव से मार्च निकालकर बठिंडा-पटियाला मार्ग पर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मांगें पूरी करने की अपील की।

जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह भैणी बाघा ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल कई दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार ने पहले जो वादे किए थे, वे अब तक पूरे नहीं हुए। किसानों की प्रमुख मांगों में एमएसपी गारंटी कानून, बिजली एक्ट 2020 को रद्द करना, पूर्ण कर्ज माफी, और राज्य सरकारों को भेजे गए कृषि कानूनों के मसौदे को वापस लेना शामिल हैं।

किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जगदेव सिंह ने खनौरी और शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों पर हो रहे अत्याचारों की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। किसानों का आंदोलन अब और मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें… कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा, आर्गेनिक टेस्टिंग और टिश्यू कल्चर लैब की स्थापना से होगा प्रदेश की खेती का कायाकल्प

यह भी पढ़ें… घने कोहरे ने रोकी उड़ानें और ट्रेनें, 150 से अधिक उड़ानें प्रभावित

यह भी पढ़ें… दिल्ली विधानसभा चुनाव @ अधिसूचना जारी, सियासी रण का बिगुल बजा 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!