Indian Railways नये यमुना ब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनजर परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कुछ ट्रेनें, जानें अपनी ट्रेन
Indian Railways Administration ने दिल्ली मंडल में नये यमुना ब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनजर लिया है ट्रैफिक ब्लॉक
Khabari Chiraiya Desk : Indian Railways Administration भारतीय रेल प्रशासन ने दिल्ली मंडल में नये यमुना ब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसकी वजह से रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से करने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर रेल डिवीजन के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने शुक्रवार को जारी अपने बयान में बताया कि रेल प्रशासन ने परिचालनिक सुविधा हेतु दिल्ली मंडल के दिल्ली-दिल्ली शाहदरा रेल खंड पर स्थित पुराने यमुना ब्रिज के स्थान पर नये युमना ब्रिज के निर्माण हेतु ट्रैफिक ब्लाक दिये जाने के कारण निर्धारित तिथियों पर कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस, बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस, कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम, दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस निर्धारित परिवर्तित मार्ग से चलायी जाएगी।
जानें कौन सी ट्रेनें किस रूट से चलेंगी…
- दिनांक 19 जनवरी, 2025 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खुर्जा जं.-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 19 जनवरी, 2025 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 19 जनवरी, 2025 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15743 बालूरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-शकूरबस्ती के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 19 जनवरी, 2025 को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली कैंट के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 20 जनवरी, 2025 को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 20 जनवरी, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 20 जनवरी, 2025 को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शकूर बस्ती-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
- दिनांक 21 जनवरी, 2025 को दिल्ली़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दिल्ली-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।
यह भी पढ़ें… पंजाब में किसानों का केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन तेज, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारी
यह भी पढ़ें… घने कोहरे ने रोकी उड़ानें और ट्रेनें, 150 से अधिक उड़ानें प्रभावित
यह भी पढ़ें… दिल्ली विधानसभा चुनाव @ अधिसूचना जारी, सियासी रण का बिगुल बजा
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…