October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

स्पेनिश दंपति ने लिया मोतिहारी से 12 माह के बालक को गोद

स्पेनिश दंपति को कागजात सौंपते मोतिहारी डीएम।

स्पेनिश दंपति को कागजात सौंपते मोतिहारी डीएम।

रौनक के भावी माता-पिता स्पेन के निवासी हैं और दोनों निजी नौकरी करते हैं, दत्तकग्रहण समारोह में जिलाधिकारी ने सौंपा बच्चा

पूर्वी चंपारण से नीरज कुमार की रिपोर्ट…

मोतिहारी के बाईपास रोड स्थित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में आयोजित समारोह के दौरान 12 माह के बालक रौनक (काल्पनिक नाम) को भावी माता-पिता को सौंपा गया। यह सौंपने का कार्य जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा किया गया। रौनक के भावी माता-पिता स्पेन के निवासी हैं और दोनों निजी नौकरी करते हैं।

इस विशिष्ट अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी, और संस्थान के कर्मीगण उपस्थित रहे। यह इस वर्ष का पहला मामला है, जिसमें बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की गई।

गोद लेने की प्रक्रिया

वर्तमान में 0-6 वर्ष आयु वर्ग के आठ शिशु मोतिहारी के विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में आवासित हैं। दत्तकग्रहण प्रक्रिया के लिए इच्छुक दंपति केंद्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल http://cara.wcd.gov.in पर निबंधन करा सकते हैं।

केंद्रीय दत्तकग्रहण संसाधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा नामित संस्था है, जो देशीय और अंतरदेशीय गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण करती है। जिलास्तर पर इस प्रक्रिया को जिला बाल संरक्षण इकाई और विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के सहयोग से पूर्ण किया जाता है।

यह भी पढ़ें… अयोध्या में शनिवार से उत्सव, सीएम योगी करेंगे श्रीगणेश

यह भी पढ़ें… Indian Railways नये यमुना ब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनजर परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कुछ ट्रेनें, जानें अपनी ट्रेन

यह भी पढ़ें… घने कोहरे ने रोकी उड़ानें और ट्रेनें, 150 से अधिक उड़ानें प्रभावित

यह भी पढ़ें… दिल्ली विधानसभा चुनाव @ अधिसूचना जारी, सियासी रण का बिगुल बजा 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!