October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

उदयपुर में बाल पोषण पर राष्ट्रीय चिंतन शिविर, जुटे देशभर के नीति निर्माता

चिंतन शिविर

चिंतन शिविर

राजस्थान के उदयपुर में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और सक्षम आंगनवाड़ी के जरिए सशक्त समाज बनाने की दिशा में कदम

Khabari Chiraiya Desk : राजस्थान के उदयपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस तीन दिवसीय आयोजन में महिलाओं और बच्चों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा के लिए केंद्रीय और राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी एक मंच पर आए। शिविर ने महिलाओं को सशक्त बनाने और बच्चों को पोषित करने के लिए नीतिगत दिशा निर्धारित करने का लक्ष्य रखा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में भारत की जी 20 अध्यक्षता के दौरान महिलाओं की भूमिका को पुनः परिभाषित करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमने वैश्विक फलक पर ‘महिला विकास’ से आगे बढ़कर ‘महिला नेतृत्व में विकास’ को प्राथमिकता दी है।” महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सवित्री ठाकुर ने सरकार की पहलों की सफलता पर बात करते हुए कहा कि इस तरह के मंच सहयोगात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं। “हमारा उद्देश्य है कि सभी राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर लागू करें,” उन्होंने कहा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस आयोजन को गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, “यह चिंतन शिविर सार्थक संवाद और विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम है। हम इस अवसर को राज्य में महिला और बाल कल्याण के प्रयासों को और मजबूत बनाने के लिए उपयोग करेंगे।” कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0 जैसे राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण अभियानों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इन सत्रों का उद्देश्य महिला सुरक्षा, बाल पोषण और आंगनवाड़ी केंद्रों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता देना है।

चिंतन शिविर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सर्वोत्तम प्रथाओं की प्रस्तुति से नीतिगत चर्चाओं को नया आयाम दिया जा रहा है। इन चर्चाओं का लक्ष्य महिलाओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। सरकार इस आयोजन के जरिए न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान तलाशने का प्रयास कर रही है, बल्कि आने वाले वर्षों में विकसित भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें… Bihar Politics : तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश के साथ गठबंधन करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा

यह भी पढ़ें… महाकुंभ पर मंडराया HMPV का खतरा, बढ़ सकता है संक्रमण का प्रसार

यह भी पढ़ें… पीएमओ कार्यालय पहुंचा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक को हटाने का मामला

यह भी पढ़ें… Indian Railways नये यमुना ब्रिज के निर्माण कार्य के मद्देनजर परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कुछ ट्रेनें, जानें अपनी ट्रेन

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!