July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बाजार में भूचाल @ सात महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स और निफ्टी

बाजार में भूचाल

बाजार में भूचाल

₹13 लाख करोड़ का नुकसान, निवेशकों में मची हलचल, जल्दबाजी में कोई बड़ा निवेश न करने की सलाह

Khabari Chiraiya Desk : भारतीय शेयर बाजार के लिए नया साल निराशा लेकर आया है। ग्लोबल मार्केट की कमजोर स्थिति और घरेलू निवेशकों की चिंताओं ने सोमवार, 13 जनवरी को बाजार को हिला कर रख दिया। अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों ने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया, जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, सात महीने के निचले स्तर पर आ गए, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा।

बीएसई सेंसेक्स 1,048.90 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 76,330.01 अंक पर बंद हुआ। यह स्तर पिछले साल 11 जून के बाद पहली बार देखा गया। इसी तरह निफ्टी 345.55 अंक यानी 1.47 प्रतिशत टूटकर 23,085.95 अंक पर बंद हुआ। बाजार में इस गिरावट से निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भारी चोट पहुंची और एक ही दिन में लगभग ₹13 लाख करोड़ का नुकसान हुआ।

छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 4.17 प्रतिशत गिरकर 42,395.71 अंक पर आ गया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 4.14 प्रतिशत टूटकर 50,541.90 अंक पर बंद हुआ। बीएसई पर कुल 4,248 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3,562 में गिरावट दर्ज की गई। केवल 555 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 131 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

पूरे बाजार में चौतरफा बिकवाली का माहौल रहा। रियल एस्टेट समूह में सबसे अधिक 6.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, मेटल, ऑटो, बैंकिंग और ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टर्स में भी गिरावट का असर साफ दिखा। ग्लोबल ट्रेंड्स के चलते भारत सहित दुनिया भर के बाजारों पर दबाव बना हुआ है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार की यह स्थिति ग्लोबल अनिश्चितताओं और ब्याज दरों को लेकर बने संदेह का परिणाम है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि फिलहाल सतर्कता बरतें और जल्दबाजी में कोई बड़ा निवेश न करें। ग्लोबल मार्केट की स्थिति पर नजर बनाए रखना और बाजार के अगले संकेतों का इंतजार करना इस समय सबसे बेहतर रणनीति होगी।

यह भी पढ़ें… प्रधानमंत्री मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, कहा-21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है

यह भी पढ़ें… मोतिहारी में पुलिस की मौजूदगी में मृत नवजात शिशु को सुअर खा गए

यह भी पढ़ें… प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!