April 19, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : सीतामढ़ी के पुपरी पीएचसी में जन्मा एलियन जैसा बच्चा

नवजात का एलियन जैसा स्वरूप

नवजात का एलियन जैसा स्वरूप

देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, चिकित्सा कर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित कर बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी भेजा

पुपरी के सीतामढ़ी, बिहार से बीके सिंह की रिपोर्ट

पुपरी के छोटे से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में बुधवार को कुछ अलग ही माहौल था। सुबह एक महिला को प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल लाया गया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन जाएगी।

महिला का प्रसव सामान्य था, लेकिन जब बच्चे ने जन्म लिया तो कक्ष में मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मी हैरान रह गए। बच्चे की संरचना असामान्य थी, जिसे देखकर कुछ ने उसे ‘एलियन’ जैसा कहा। उसकी बड़ी-बड़ी आँखें, अजीबोगरीब आकार का सिर और छोटे-छोटे अंग सभी को अचंभित कर रहे थे।

अस्पताल का वातावरण जल्द ही बदल गया। प्रसव कक्ष के बाहर खड़े लोग यह सुनते ही भीतर झाँकने की कोशिश करने लगे। “अरे, ऐसा बच्चा पहले कभी नहीं देखा!” किसी ने कहा। यह बात जंगल की आग की तरह पूरे परिसर में फैल गई, और देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी।

भीतर, महिला अपने बच्चे को गोद में लिए निहार रही थी। उसकी आँखों में अजीब सा संतोष था, मानो वह जानती हो कि उसका बच्चा खास है। पर बाहर, सबकी उत्सुकता ने चिकित्साकर्मियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। कई लोग जबरन अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।

इतने में एक स्वास्थ्य कर्मी ने कड़ा रुख अपनाया। कहा, “बस बहुत हो गया! अब कोई अंदर नहीं आएगा,” इसके बाद प्रसव कक्ष का दरवाजा बंद कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि शिशु का विकास गर्भावस्था के दौरान सामान्य रूप से नहीं हो पाया था।

बच्चे को तुरंत बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला की आँखों से अलग होने का दुःख छलक रहा था, लेकिन वह जानती थी कि यह उसके बच्चे के लिए जरूरी है।

उस दिन के बाद से, पुपरी के इस छोटे से अस्पताल में जन्मी यह घटना इलाके भर में चर्चा का केंद्र बन गई। हर कोई इस अनोखे शिशु के भविष्य के बारे में जानने को उत्सुक था।

यह भी पढ़ें.. बदनाम और दागदार नामों के चयन और उलहना से बचने के लिए भाजपा ने अपनाई ये रणनीति, जानें…

यह भी पढ़ें… बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर सीएम योगी ने की लोकमंगल की कामना

यह भी पढ़ें… प्रधानमंत्री ने कहा, आईएमडी का सफर आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाता है

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!