सैफ अली खान पर हमला : करीना का बयान दर्ज, हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर

करीना ने कहा कि हमलावर का मकसद चोरी नहीं बल्कि किसी अन्य कारण से हमला करना था
अपराजिता, मुंबई
बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने फिल्मी दुनिया से लेकर आम जनता तक को झकझोर दिया है। पुलिस की 30 से अधिक टीमें 50 घंटे बाद भी हमलावर का सुराग लगाने में असफल रही हैं। इस बीच, अभिनेता की पत्नी करीना कपूर खान ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं। घटना की गंभीरता और हमलावर की गिरफ्तारी न होने से मुंबई पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।
हमले में बाल-बाल बचे सैफ, हमलावर ने गहनों को नहीं छुआ
करीना कपूर खान ने अपने बयान में बताया कि हमलावर घर में दाखिल होने के बाद बेहद आक्रामक हो गया और सैफ अली खान पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगा। लेकिन हैरानी की बात यह है कि घर में खुले में रखे महंगे गहनों को उसने बिल्कुल नहीं छुआ। करीना ने कहा कि हमलावर का मकसद चोरी नहीं बल्कि किसी अन्य कारण से हमला करना था।
सतगुरु शॉन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर घटी घटना
यह वारदात गुरुवार तड़के बांद्रा स्थित सतगुरु शॉन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर हुई। हमलावर ने सैफ अली खान (54) पर कई बार चाकू से हमला किया, जिससे उनके गले, पीठ और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। सैफ को तुरंत ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
भजन सिंह राणा: हीरो बना ऑटो चालक
इस घटना के दौरान ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने अपनी तत्परता और साहस से सैफ अली खान की जान बचाई। राणा ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि उनका यात्री कोई प्रसिद्ध अभिनेता है। उन्होंने कहा, “उस समय मैंने केवल खून से सने कुर्ते वाले व्यक्ति की मदद करना सही समझा। जब वह अस्पताल के गेट पर गार्ड से स्ट्रेचर मंगाने लगे और अपना नाम बताया, तब मुझे उनकी पहचान का पता चला।”
पुलिस की 30 टीमें तलाश में जुटीं, लेकिन आरोपी अब भी फरार
मुंबई पुलिस ने हमलावर की तलाश में 30 से अधिक टीमें गठित की हैं, लेकिन घटना के 50 घंटे बाद भी वह पकड़ से बाहर है। पुलिस का मानना है कि आरोपी को इलाके का गहरा ज्ञान है और वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।
करीना और करिश्मा कपूर सदमे में, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई
घटना के बाद करीना कपूर को उनकी बहन करिश्मा कपूर खार स्थित अपने घर ले गईं। परिवार ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।
मुंबई पुलिस पर दबाव बढ़ा, फैंस में आक्रोश
हमलावर का अब तक पकड़ा न जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, सैफ अली खान के फैंस और बॉलीवुड जगत से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।
हमलावर का मकसद अब भी रहस्य
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर का उद्देश्य क्या था। करीना कपूर के बयान के मुताबिक, गहनों को न छूना यह इशारा करता है कि हमलावर का मकसद निजी दुश्मनी या व्यक्तिगत प्रतिशोध हो सकता है। इस मामले में पुलिस की हर कोशिश के बावजूद आरोपी का फरार रहना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि आम जनता के बीच भी डर का माहौल बना रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस मामले को सुलझा पाती है।
यह भी पढ़ें… दिल्ली चुनाव में फ्री सुविधाओं की होड़, जाने हर पार्टी क्या कर रही बड़े वादे?
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…