October 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

मुंबई : सैफ अली खान पर चाकू से हमला मामले में बांग्लादेशी हमलावर गिरफ्तार

सैफ अली खान

चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसपैठ की थी, लेकिन इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

अपराजिता, मुंबई

बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। घटना के तीन दिन बाद, मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को ठाणे जिले के घोड़बंदर रोड स्थित हीरानंदानी एस्टेट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसपैठ की थी, लेकिन इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 30 वर्षीय शारिफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के झालोकाठी जिले का निवासी है। भारत में प्रवेश के बाद उसने अपना नाम बदलकर बिजय दास रख लिया था और पिछले पांच महीनों से मुंबई में छोटे-मोटे काम कर रहा था।

पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने अवैध दस्तावेजों के जरिए भारत में प्रवेश किया। फिलहाल, पुलिस इन दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर रही है और यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।

घटना कैसे घटी?

यह चौंकाने वाली घटना गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे हुई, जब आरोपी ने चोरी के इरादे से सैफ के बांद्रा स्थित ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग के 12वीं मंजिल के फ्लैट में घुसपैठ की। हालांकि, उसने सैफ को अकेला पाकर चाकू से हमला कर दिया। सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचाने के लिए आपातकालीन सर्जरी की गई।

डॉक्टरों का बयान : गंभीर चोट से बची जान

डॉक्टरों ने बताया कि सैफ के शरीर से चाकू का 2.5 इंच लंबा टुकड़ा निकाला गया। यदि यह चाकू 2 मिलीमीटर और गहरा घुसता तो उनकी रीढ़ की हड्डी को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था। फिलहाल, सर्जरी सफल रही है, और सैफ को आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

फिल्म इंडस्ट्री में रोष और सुरक्षा पर चिंता

इस हमले ने फिल्म जगत में आक्रोश और चिंता फैला दी है। कई कलाकारों ने सैफ की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और हाई-प्रोफाइल हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी मांग की है। यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि सेलेब्रिटी जीवन बाहरी तौर पर भले ही ग्लैमरस दिखता हो, लेकिन इसके पीछे खतरे हमेशा मंडराते रहते हैं।

पुलिस की जांच जारी

मुंबई पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उसका मकसद सिर्फ चोरी था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। पुलिस यह भी जांच रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं और क्या उसने मुंबई में पहले भी ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें…नतीजे पर पहुंचा संघर्ष समिति का संघर्ष, हटाए गए अधीक्षक

यह भी पढ़ें…स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित

यह भी पढ़ें… सैफ अली खान पर हमला : करीना का बयान दर्ज, हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!