“तीन प्रार्थनाएं हर व्यक्ति को भगवद्-प्राप्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने में मदद करती हैं”
वृंदावन धाम : स्वामी रामसुख दास जी के प्रवचन में छिपा जीवन का सार
Khabari Chiraiya Desk : वृंदावन धाम के शत्रुघ्न प्रभु जी महाराज के अनुसार, स्वामी रामसुख दास जी के द्वारा बताए गए तीन प्रार्थनाएं हर व्यक्ति को भगवद्-प्राप्ति के मार्ग पर आगे बढ़ने में मदद करती हैं। ये प्रार्थनाएं सरल हैं, इनमें समस्त ग्रंथों, वेदों और पुराणों का गूढ़ रहस्य छिपा है।
पहली प्रार्थना : रात्रि में सोने से पहले भगवान से प्रार्थना करें – “हे मेरे प्राणनाथ गोविंद! सांस के साथ, जब आप मेरे तन से बाहर निकलो तब आपका नाम उच्चारण करवा देना। भूल मत करना।”
दूसरी प्रार्थना : प्रातः उठते ही भगवान से निवेदन करें – “हे मेरे प्राणनाथ! इस समय से लेकर रात को सोने तक, मैं जो कुछ भी कर्म करूँ, वह सब आपका समझ कर ही करूँ और जब मैं भूल जाऊँ, तो मुझे याद करवा देना।”
तीसरी प्रार्थना : स्नान और तिलक के बाद भगवान से विनती करें – “हे मेरे प्राणनाथ गोविंद! आप कृपा करके मेरी दृष्टि ऐसी कर दीजिये कि मैं प्रत्येक कण-कण तथा प्राणीमात्र में आपका ही दर्शन करूँ।”
प्रार्थना का प्रभाव
इन तीन प्रार्थनाओं को प्रतिदिन करने से भगवद् प्राप्ति का मार्ग सहज और सरल बन जाता है। अभ्यास से ये प्रार्थनाएं जीवन का स्वभाव बन जाती हैं और हर क्षण हमें भगवान के करीब ले जाती हैं।
यह भी पढ़ें… महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए
यह भी पढ़ें… गीता प्रेस कैंप में लगी आग, 200 तंबू जलकर राख, 50 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान
यह भी पढ़ें… मुंबई : सैफ अली खान पर चाकू से हमला मामले में बांग्लादेशी हमलावर गिरफ्तार
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…