October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

डॉ. बृजेश कुमार ने लिया अधीक्षक का चार्ज, कहा-हम सब मिलकर फिर से अस्पताल को “नंबर वन” बनाएंगे

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय

वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में 19 दिनों तक चला संघर्ष समिति का “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” का संघर्ष

Khabari Chiraiya Desk : संघर्ष समिति के करीब 19 दिनों तक चले संघर्ष के बाद वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में डॉ. बृजेश कुमार ने सोमवार को अपना योगदान देने के साथ ही चार्ज ग्रहण कर लिया। इसके बाद संघर्ष समिति ने सदस्यों ने बुके देकर अपने नवागत अधीक्षक का स्वगात किया।

यह भी पढ़ें… नतीजे पर पहुंचा संघर्ष समिति का संघर्ष, हटाए गए अधीक्षक

बतौर अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर इस अस्पताल का खोया हुआ सम्मान फिर से लाएंगे, फिर से इस अस्पताल को “नंबर वन” बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवार की सदस्य की तरह कार्य करेंगे। अधीक्षक ने कहा कि जो मुझसे उम्र में में बड़ा है, वह मुझे अपना छोटा भाई समझें और जो उम्र में छोटा है, वह मुझे अपना बड़ा भाई समझें। मेरी आप सभी से सीधी बातचीत होगी। किसी के किसी भी समस्या के समाधान का रास्ता हमसब मिल बैठकर निकालेंगे।

यह भी पढ़ें… वाराणसी “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” का नारा बुलंद कर कर्मचारियों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा

उधर, संघर्ष समिति के सदस्य राजेश कुमार श्रीवास्तव और राकेश कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा कि संघर्ष समिति की एक सूत्री मांग और एक उद्देश्य “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” था, जो पूरा हो गया। इसके साथ ही धरना और विरोध अनिचिश्त काल के स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” का नारा बुलंद कर कर्मचारियों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा

आपको बता दें कि संघर्ष समिति के सदस्यों ने वाराणसी डीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को आवेदन देकर अधीक्षक दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जब तय सतय में यहां से न्याय नहीं मिला तो अपने कार्य के दौरान 31 दिसंबर से काला बिल्ला लगाकर विरेध दर्ज कराया। इसके बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो लामबंद चिकित्साधिकारी और कर्मचारियों ने 3 जनवरी से “अधीक्षक हटाओ अस्पताल बचाओ” एक सूत्री मांग को लेकर धरना देकर विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें…  पीएमओ कार्यालय पहुंचा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक को हटाने का मामला

धरने के 10वें दिन यह मामला वाराणसी स्थित पीएमओ कार्यालय पहुंचा और 19वें दिन शासन एक्शन मोड में आया और संघर्ष समिति का संघर्ष नतीजे पर पहुंच गया। शासन ने शनिवार को विवादों में घिरे इस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह का तबादला संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा, महानिदेशालय लखनऊ कर दिया था और इनकी जगह पर अधीक्षक बाराबंकी डॉ. बृजेश कुमार की तैनाती कर दी।

यह भी पढ़ें… आज जानें, 21 जनवरी को क्या कहते हैं आपके सितारे

यह भी पढ़ें… डोनाल्ड ट्रंप ने ली 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ, अमेरिका के बदलाव का दौर शुरू

यह भी पढ़ें… कोलकाता : आरजी कर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय को आजीवन कारावास

यह भी पढ़ें… अमरीका में टिकटॉक पर प्रतिबंध @ राष्ट्रीय सुरक्षा या राजनीतिक रणनीति…?

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!