‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान बना बदलाव की मिसाल

पीएम मोदी
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने पिछले दस वर्षों में बाल लिंग अनुपात में सुधार, जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई है।
Khabari Chiraiya Desk : ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक जन-संचालित और परिवर्तनकारी पहल बताते हुए देशवासियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने न केवल लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि बालिकाओं को सशक्त और शिक्षित करने के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया है।
प्रधानमंत्री ने यह बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने लिखा कि पिछले एक दशक में यह अभियान एक आंदोलन के रूप में उभरा है, जिसने समाज के हर वर्ग को बालिकाओं के अधिकार और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कम बाल लिंग अनुपात वाले जिलों में इस अभियान की वजह से उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह आंदोलन बालिकाओं को उनके सपनों को पूरा करने और बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने उन सभी हितधारकों और सामुदायिक संगठनों की सराहना की, जिन्होंने इसे जमीनी स्तर पर सशक्त बनाया।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में देशवासियों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों के अधिकारों और उनकी शिक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यह अभियान बेटियों के लिए और अधिक प्रगति और अवसर लेकर आएगा। प्रधानमंत्री ने अंत में समाज से अपील की कि वे मिलकर ऐसा वातावरण तैयार करें, जहां हर बेटी सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त हो सके।
यह भी पढ़ें… पंच शिला पूजन से मिलता है संपूर्ण ब्रह्मांड का आशीर्वाद
यह भी पढ़ें… चिरैया में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
यह भी पढ़ें… पांच दिन बाद सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी
यह भी पढ़ें… महाकुंभ में विद्यार्थियों ने सीखी प्रबंधन की अनोखी कला
यह भी पढ़ें… छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर
यह भी पढ़ें… कोलकाता : आरजी कर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय को आजीवन कारावास
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…