July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

कर्पूरी ठाकुर: सामाजिक न्याय के मसीहा

कर्पूरी ठाकुर

कर्पूरी ठाकुर जी ने समता युग की शुरुआत कर सदियों की जड़ता तोड़ी और बड़ी आबादी के लिए अपार संभावनाओं के द्वार खोले – उपराष्ट्रपति

Khabari Chiraiya Desk समस्तीपुर, बिहार

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें सामाजिक न्याय का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने आरक्षण लागू कर समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया और सामाजिक व राजनीतिक कायाकल्प का नया अध्याय लिखा।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कहा, “भारत के महान सपूत कर्पूरी ठाकुर जी ने सदियों की जड़ता तोड़ी और समता युग की शुरुआत की। उनका जीवन समाज के उन लोगों के लिए समर्पित था, जिन्हें मुख्यधारा में स्थान नहीं मिला। उन्होंने सामाजिक न्याय को न केवल आगे बढ़ाया, बल्कि इसके लिए अपार संघर्ष किया।”

कर्पूरी जी का आदर्श व्यक्तित्व और उनके निर्णय

कर्पूरी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, “उनका त्याग और समर्पण अद्वितीय था। उन्होंने परिवारवाद को कभी बढ़ावा नहीं दिया और जाति-धर्म से ऊपर उठकर समानता व विकास को प्राथमिकता दी। उनका जीवन सिखाता है कि आदर्श नेतृत्व क्या होता है।”

उन्होंने आगे कहा, “कर्पूरी जी ‘स्टेट्समैन’ थे। उन्होंने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य का भी चिंतन किया। आरक्षण लागू करने के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन वह दृढ़ रहे। उन्होंने अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त किया और सरकारी कार्यों में हिंदी को बढ़ावा दिया।”

शिक्षा में क्रांति लाने वाले पहले मुख्यमंत्री

श्री धनखड़ ने कहा कि कर्पूरी जी पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने राज्य में मैट्रिक तक की पढ़ाई मुफ्त कर दी, जिससे समाज के वंचित वर्ग को शिक्षा का लाभ मिला।

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा उपसभापति डॉ. हरिवंश, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें… हमलावर ने मेरे बेटे को धमकाया, मुझे चाकू मारा-सैफ अली खान

यह भी पढ़ें… यूक्रेन-रूस युद्ध : पुतिन से जल्द मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप

यह भी पढ़ें… डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से घबराई गर्भवती महिलाएं, समय से पहले प्रसव की तैयारी

यह भी पढ़ें… बेतिया में शिक्षा अधिकारी के घर हुई छापेमारी, करोड़ों की बरामदगी

यह भी पढ़ें… महंगाई भत्ते की वृद्धि में असमानता को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने वाराणसी में दर्ज कराया विरोध

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!