माला बेचने वाली मोनालिसा बनीं बॉलीवुड की नई सनसनी

महाकुंभ में वायरल हुई लड़की को मिला फिल्म में लीड रोल, सोशल मीडिया की ताकत और उसकी अनोखी पहचान ने उसकी जिंदगी बदल दी
Khabari Chiraiya Desk मुंबई : प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचने आई एक साधारण लड़की की किस्मत एक वीडियो ने बदल दी। नीली-भूरी आंखों वाली मोनालिसा का वीडियो वायरल होते ही वह सोशल मीडिया की सेंसेशन बन गई। कुछ ही दिनों में उसकी इतनी चर्चा हुई कि उसे खुद को दुनिया की नजरों से छुपाना पड़ा। लेकिन इस पहचान ने उसे एक नए सफर पर ला खड़ा किया। अब वह बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म करने जा रही है।
इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपनी रोज़ी-रोटी के लिए महाकुंभ में आई थी। घाटों पर जब वह माला बेच रही थी, तब कुछ यूट्यूबरों ने उसका वीडियो बनाया। इस वीडियो ने उसे रातों-रात स्टार बना दिया। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने उसकी खूबसूरती और सादगी की तारीफ की। लगातार मिल रही लोकप्रियता से घबराकर वह घर लौट गई, लेकिन उसकी कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।
बॉलीवुड निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा में कुछ खास देखा। उन्होंने उसे अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड रोल देने का फैसला किया। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसमें मोनालिसा मुख्य किरदार निभाएगी।
सनोज मिश्रा ने बताया, “मैं मोनालिसा की सरलता और मासूमियत से प्रभावित हुआ। उसमें एक अलग तरह की खूबसूरती है, जो कैमरे पर बेहतरीन लगेगी। मैंने उसके परिवार से मुलाकात की और वे इस मौके के लिए तैयार हो गए।”
मोनालिसा ने पहले कभी कैमरे के सामने अभिनय नहीं किया, लेकिन निर्देशक का मानना है कि ट्रेनिंग के बाद वह इस किरदार को शानदार तरीके से निभा पाएगी। अप्रैल में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है, और मोनालिसा इस नए सफर के लिए पूरी तरह तैयार है।
जो लड़की कभी घाटों पर माला बेच रही थी, अब वह फिल्मी दुनिया की नई चमकती सितारा बनने जा रही है। सोशल मीडिया की ताकत और उसकी अनोखी पहचान ने उसकी जिंदगी बदल दी।
यह भी पढ़ें… दोस्ती खत्म, अब दुश्मनी पर आमादा-राहुल गांधी का केजरीवाल पर करारा वार
यह भी पढ़ें… महाकुम्भ हादसा : मुख्यमंत्री योगी ने दिया न्यायिक जांच का आदेश, 3 सदस्यीय आयोग गठित
यह भी पढ़ें… जीएसएलवी-एफ15 नेविगेशन उपग्रह के साथ सफलतापूर्वक प्रक्षेपित
यह भी पढ़ें… महाकुंभ में भगदड़ : 17 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से अधिक घायल
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…