April 15, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बजट 2025-26 : बढ़ेगी पोषण सहायता, हर जिला अस्पताल में कैंसर सेंटर और जीवनरक्षक दवाओं पर छूट

निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण

बजट 2025-26 : आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 को बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 10,000 सीटें 

Khabari Chiraiya Desk : केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2025-26 पेश किया, जिसमें आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 को मजबूती देने की बड़ी घोषणा की गई। इस योजना के तहत पोषण सहायता के लागत मानकों को बढ़ाने का प्रस्ताव है, जिससे 8 करोड़ से अधिक बच्चों, 1 करोड़ गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को लाभ मिलेगा। साथ ही, कैंसर मरीजों के लिए हर जिला अस्पताल में डे-केयर कैंसर सेंटर खोलने, 36 जीवनरक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क खत्म करने और चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के फैसले भी बजट में शामिल किए गए हैं।

हर जिला अस्पताल में डे-केयर कैंसर सेंटर

स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए अगले तीन वर्षों में देश के सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में वर्ष 2025-26 में 200 नए कैंसर सेंटर खोले जाएंगे, जिससे मरीजों को बेहतर और सुलभ इलाज मिलेगा।

पोषण 2.0 से करोड़ों बच्चों और महिलाओं को फायदा

सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 कार्यक्रम के तहत सरकार पोषण सहायता के लागत मानकों में बढ़ोतरी करेगी। इस योजना से 8 करोड़ से अधिक बच्चों, 1 करोड़ गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को फायदा मिलेगा। पूर्वोत्तर क्षेत्र की लगभग 20 लाख किशोरियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा, हेल्थकेयर बनेगा ग्लोबल हब

निजी क्षेत्र की भागीदारी और वीजा नियमों में ढील देकर सरकार चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देगी। इससे विदेशी मरीजों को भारत में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी और देश को वैश्विक हेल्थकेयर हब बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी।

36 जीवनरक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क पूरी तरह खत्म

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के लिए सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही, 6 और दवाओं को 5% रियायती शुल्क सूची में जोड़ा गया है।

मेडिकल कॉलेजों में 10,000 सीटें बढ़ेंगी

सरकार ने मेडिकल शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए अगले पांच वर्षों में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत वर्ष 2025-26 में 10,000 अतिरिक्त मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।

मरीजों के लिए दवाओं पर बड़ी राहत

रोगी सहायता कार्यक्रमों के तहत सरकार ने 37 नई दवाओं को शामिल किया है। इसके अलावा, जो औषधि कंपनियां मरीजों को नि:शुल्क दवाएं देती हैं, वे भी सीमा शुल्क से पूरी तरह मुक्त रहेंगी।

बजट 2025-26: स्वास्थ्य और पोषण को नई दिशा

इस बजट में सरकार ने आंगनबाड़ी, पोषण, कैंसर मरीजों के इलाज, दवाओं पर राहत और चिकित्सा शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में बड़े फैसले लिए हैं। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और देश के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें… प्रयागराज से नेपाल लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो पलटी, चालक समेत पांच की मौत

यह भी पढ़ें… बजट 2025-26 में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं

यह भी पढ़ें… सिकंदरपुर मुक्तिधाम में जलती चिताओं के बीच जल रहा ज्ञान का दीप

यह भी पढ़ें… बजट 2025 : मिडिल क्लास को राहत, 12 लाख तक इनकम टैक्स फ्री

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!