बेंगलुरु: कॉमिक्स की आड़ में कोकीन की तस्करी का पर्दाफाश

- केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर डीआरआई ने मारी बड़ी कामयाबी, 4 किलो से अधिक कोकीन जब्त, तस्करी का तरीका देख अधिकारी भी चौंके।
Khabari Chiraiya Desk बेंगलुरु : अंतरराष्ट्रीय तस्करी की दुनिया में तस्करों द्वारा अपनाए जाने वाले अजीबोगरीब तरीकों की सूची में अब एक और चौंकाने वाला मामला जुड़ गया है। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) ने एक ऐसे भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है, जो दो सुपरहीरो कॉमिक्स की आड़ में करोड़ों की कोकीन भारत लाने की कोशिश कर रहा था।
इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई को डीआरआई बेंगलुरु की क्षेत्रीय इकाई ने अंजाम दिया। खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार को दोहा से पहुंचे एक भारतीय पुरुष यात्री को अधिकारियों ने रोककर उसकी तलाशी ली। पहली नजर में तो यात्री सामान्य लग रहा था, लेकिन जब उसके सामान की गहराई से जांच की गई तो उसमें रखी दो कॉमिक्स ने अफसरों का ध्यान खींचा।
इन कॉमिक्स का वजन सामान्य से कहीं अधिक था। जब अधिकारियों ने सावधानीपूर्वक पत्रिकाओं के कवर को जांचा तो उसके भीतर सफेद पाउडर छिपा मिला। लैब जांच में इस पाउडर की पहचान कोकीन के रूप में हुई, जिसका वजन कुल 4,006 ग्राम यानी 4 किलोग्राम से अधिक था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस मात्रा की कोकीन की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसे तुरंत एनडीपीएस (मादक द्रव्य और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम), 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।
इस कार्रवाई के बाद आरोपी यात्री को भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह मामला न केवल तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि तस्कर किस हद तक जाकर अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं।
डीआरआई की इस सतर्कता और समय पर कार्रवाई से एक बड़े नशीले पदार्थ तस्करी प्रयास को नाकाम किया जा सका, जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था और एजेंसियों की मुस्तैदी एक बार फिर साबित हुई है।
यह भी पढ़ें… 80 फीसदी तक घट सकती है अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या
यह भी पढ़ें… शनि की दृष्टि और चंद्रमा का संयोग, ग्रहों की चाल आज बदलेगी किस्मत का हाल
यह भी पढ़ें… UP : नींद में झपकी बनी काल…ट्रक में जा घुसी ईको कार, छह लोगों की मौत
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…