July 22, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP : नींद में झपकी बनी काल…ट्रक में जा घुसी ईको कार, छह लोगों की मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर कहर बनी रफ्तार, एक ही परिवार के तीन सदस्य बिछड़े, अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहीं मां-बेटी

Khabari Chiraiya UP Desk : शनिवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा जनपद में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने छह जिंदगियों को एक झटके में खत्म कर दिया। बलदेव थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 141 के पास एक ईको कार तेज रफ्तार में दौड़ते हुए अचानक आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसएसपी श्लोक कुमार ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि संभवतः चालक को नींद की झपकी आई, जिसके चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है।

बताया जाता है कि हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी। नोएडा से आगरा की ओर जा रही ईको कार में कुल आठ लोग सवार थे। तड़के करीब साढ़े तीन बजे जब कार बलदेव क्षेत्र में पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक में घुस गई। पुलिस और टोल कर्मियों को शवों को निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

मरने वालों में आगरा जिले के हरलालपुरा गांव निवासी धर्मवीर, उनके दो बेटे रोहित और आर्यन शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बढ़पुरा हुसैद गांव के दलवीर उर्फ छुल्ले और पारस सिंह तोमर की भी मौत हो गई। छठा मृतक युवक रोहित का दोस्त था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस हादसे में धर्मवीर की पत्नी सोनी और उनकी बेटी पायल गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक ही परिवार के तीन सदस्य इस कदर अचानक चले जाएंगे, किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें…  दिल्ली पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत पर मानवाधिकार आयोग सख्त

यह भी पढ़ें… UP : बिजनौर जिला अस्पताल में इलाज के इंतजार में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ें… दिल्ली में 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!