October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

इंडोनेशिया में 300 यात्रियों से भरी नाव में लगी भीषण आग, चीखों से गूंजा समुद्र

इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी तट

इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी तट

इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी तट : जिंदा जलने के डर से समंदर में कूदे लोग, मछुआरे बने मसीहा, वायरल वीडियो ने खोले रेस्क्यू के संघर्ष

Khabari Chiraiya Desk : इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी तट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब समंदर के बीचोंबीच यात्रियों से खचाखच भरी एक नाव अचानक आग की लपटों में घिर गई। दोपहर करीब 1:30 बजे ‘के एम बार्सिलोना’ नामक यह नाव समुद्र में अपनी सामान्य यात्रा कर रही थी, लेकिन कुछ ही पलों में सब कुछ बदल गया।

नाव पर करीब 300 लोग सवार थे, जिनमें कई मासूम बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी थीं। जब आग लगी, तो शुरू में किसी को इसकी गंभीरता का अंदाज़ा नहीं था। लेकिन देखते ही देखते आग ने पूरे जहाज को चपेट में ले लिया। लपटें इतनी भयावह थीं कि यात्रियों की चीख-पुकार समंदर में गूंजने लगी। डर इतना हावी हो गया कि कई यात्रियों ने खुद को समंदर में कूदकर बचाने का फैसला कर लिया।

इस भयानक हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं, नाव से धुआं और आग की तेज़ लपटें उठ रही हैं और चारों ओर अफरातफरी का आलम है। घटनास्थल के पास मौजूद मछुआरे, बिना देरी किए, अपनी नावों के साथ मदद के लिए पहुंच गए और जान की परवाह किए बिना यात्रियों को बचाने में जुट गए।

बचाव कार्य में जुटे इन मछुआरों की सूझबूझ और तत्परता ने कई जिंदगियों को मौत के मुंह से निकाला। आग की भयावहता के बीच, कुछ लोग मछुआरों की नावों पर सवार होकर सुरक्षित तट तक पहुंच पाए। हालांकि यात्रियों की संख्या के सामने मछुआरों की नावें कम पड़ गईं, लेकिन फिर भी उनका साहस और मानवता की मिसाल काबिल-ए-तारीफ रही।

सूचना मिलते ही इंडोनेशियाई नौसेना और बचाव दल सक्रिय हो गए। बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फिलहाल 18 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक किसी के भी मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

यह हादसा न केवल तकनीकी चूक का नतीजा है, बल्कि यह भी बताता है कि समंदर की गोद में जरा सी लापरवाही कैसे जानलेवा बन सकती है। यात्रियों को बचाने में लगे मछुआरों की वीरता और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने इस घटना को पूरी दुनिया में सुर्खियों में ला दिया है।

फिलहाल राहत और बचाव अभियान जारी है। नाव की आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। समुद्र के बीच हुआ यह हादसा एक गहरी चेतावनी है-तकनीकी सावधानी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी जरा भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें… वाराणसी में नशा-मुक्त भारत की गूंज, फिट इंडिया संडे बना जन आंदोलन

यह भी पढ़ें… रूस में एक घंटे में भूकंप के पांच तेज झटके, सुनामी का अलर्ट

यह भी पढ़ें… सुरक्षा की अनदेखी बनी दुर्घटनाओं की बड़ी वजह, नाबालिग चालकों के भरोसे सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा

यह भी पढ़ें… अहमदाबाद में तीन मासूम बच्चों समेत माता-पिता ने की आत्महत्या

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!