October 21, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वाराणसी में नशा-मुक्त भारत की गूंज, फिट इंडिया संडे बना जन आंदोलन

बीएचयू परिसर वाराणसी

बीएचयू परिसर वाराणसी

वाराणसी बीएचयू परिसर में 3000 से अधिक युवाओं के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की साइकिल रैली

Khabari Chiraiya UP Desk : फिटनेस और नशा मुक्ति के संदेश के साथ वाराणसी का बीएचयू परिसर रविवार को प्रेरणा और संकल्प का केंद्र बन गया, जब हजारों युवाओं ने साइकिल की रफ्तार पर ‘विकसित भारत’ के सपने को गति दी। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में आयोजित ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 32वें संस्करण ने स्वास्थ्य, अनुशासन और नशा-उन्मूलन का बुलंद संदेश दिया।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में 3000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ साइकिल चलाई। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क को जन्म देता है और यही मानसिक मजबूती विकसित भारत की नींव रखती है। उन्होंने नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए युवाओं से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस मौके पर राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे, उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, वाराणसी के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। बीएचयू परिसर में साइकिल रैली के साथ-साथ योग, ध्यान और जुम्बा सत्र भी आयोजित किए गए, जिससे यह आयोजन एक भव्य फिटनेस उत्सव बन गया।

यह विशेष संस्करण देशभर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों जैसे सीबीएसई, नवोदय विद्यालय, डीएवी और केंद्रीय विद्यालयों के सहयोग से आयोजित किया गया। डॉ. मांडविया ने बताया कि अब तक ‘संडे ऑन साइकिल’ देश के 6000 से अधिक स्थानों पर फैल चुका है और यह एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है।

दिल्ली संस्करण में भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 300 से अधिक स्कूलों के छात्र इस अभियान में शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट एसो अल्बेन, मयूरी ल्यूट और सुशीला अगाशे ने स्कूली प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। एसो ने कहा कि वह हाल ही में अपने अंडमान प्रवास के दौरान भी इस अभियान को सक्रिय रूप में देख कर अभिभूत हुए।

कार्यक्रम में राहगीरी फाउंडेशन और ‘माय भारत’ जैसे संगठनों के सहयोग से योग, जुम्बा, रस्सी कूद, बैडमिंटन समेत पारंपरिक खेलों की भी व्यवस्था की गई थी, जिनमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

यह साइकिलिंग अभियान भारतीय साइक्लिंग महासंघ, खेलो इंडिया केंद्रों और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य है-हर आयु वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना और नशा मुक्त राष्ट्र की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ाना।

यह भी पढ़ें… रूस में एक घंटे में भूकंप के पांच तेज झटके, सुनामी का अलर्ट

यह भी पढ़ें… सुरक्षा की अनदेखी बनी दुर्घटनाओं की बड़ी वजह, नाबालिग चालकों के भरोसे सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा

यह भी पढ़ें… अहमदाबाद में तीन मासूम बच्चों समेत माता-पिता ने की आत्महत्या

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!