July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी आमने-सामने, सदन में तीखी तकरार

बिहार विधानसभा

बिहार विधानसभा

बिहार विधानसभा : जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के पास पहुंच गए, उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर एसआइआर विरोधी नारे लिखे थे

Khabari Chiraiya Bihar Desk : खबर बिहार की राजधानी पटना से है। खबर बिहार विधानसभा में हुई तीखी तकरार की है। बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है। तीसरे दिन भी विधानसभा में भारी शोर-शराबा हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच शब्दों की तलवारें चलीं। सदन की कार्यवाही बाधित हुई और विपक्ष ने विधानसभा गेट पर प्रदर्शन किया। बिहार की राजनीति में इस वक्त वोटर लिस्ट संशोधन यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान को लेकर जबरदस्त गर्मी है।

यह भी पढ़ें… तेजस्वी यादव के संकेत से बिहार की सियासत में हलचल

बुधवार को विधानसभा के भीतर विपक्ष का विरोध एक बार फिर तेज हो गया। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के पास पहुंच गए। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर एसआइआर विरोधी नारे लिखे थे। शोर-शराबा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखा टकराव देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि जब उनके माता-पिता की सरकार थी, तब पटना की सड़कों पर शाम ढलते ही डर छा जाता था। उन्होंने पूछा कि मुसलमानों के लिए आरजेडी ने अब तक क्या किया, जबकि उन्होंने खुद अल्पसंख्यकों के हित में कई योजनाएं चलाईं।

महिला सशक्तिकरण पर भी नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले भी महिला आरक्षण की पहल की थी और अब भी महिलाओं को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दे रहे हैं। तेजस्वी यादव की ओर मुखातिब होते हुए नीतीश ने कहा कि तुम अभी बच्चे हो, बहुत कुछ समझना बाकी है।

कार्यवाही स्थगन के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की। उधर, मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम वैकल्पिक द्वार से सदन में पहुंचे। स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बिहार विधानसभा में इस मुद्दे पर लगातार तीसरे दिन भी विपक्ष का आक्रामक रुख देखने को मिला है, जिससे साफ है कि एसआइआर को लेकर टकराव अभी और बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें…जन्माष्टमी@कब करें व्रत और किस दिन होगा पूजन

यह भी पढ़ें… UNSC में भारत ने अमेरिका को दिखाया हकीकत का आईना

यह भी पढ़ें… तारों की चाल में छिपा है आज का हाल, किसका खिलेगा नसीब और कौन होगा बेहाल

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!