July 23, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री

Narendra Modi

रणनीतिक साझेदारी से लेकर समुद्री सुरक्षा तक, यात्रा से दोनों देशों से रिश्तों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद

Khabari  Chiraiya New Delhi Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव के अहम दौरे पर रवाना हो चुके हैं। यह दौरा न केवल द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में एक अहम मोड़ माना जा रहा है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की कूटनीतिक सक्रियता और ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति को भी नया बल देने वाला है। प्रधानमंत्री ने प्रस्थान से पहले दिए गए अपने वक्तव्य में इस यात्रा के बहुआयामी महत्व को रेखांकित किया है।

ब्रिटेन यात्रा के दौरान मोदी की मुलाकात वहां के नए प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर से होगी। इस मुलाकात को लेकर दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, नवाचार, रक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में नई संभावनाओं को तलाशने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह एक ऐसा अवसर है जिससे व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन के क्षेत्र में व्यापक प्रगति हो सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ब्रिटेन के महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें… बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी आमने-सामने, सदन में तीखी तकरार

ब्रिटेन के बाद प्रधानमंत्री मालदीव की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विशेष समारोह में शामिल होंगे। यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना को भी 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें… UNSC में भारत ने अमेरिका को दिखाया हकीकत का आईना

मालदीव में प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू और अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात निर्धारित है। इस दौरान हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच एक मज़बूत समुद्री सुरक्षा और आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर बातचीत होगी।

प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया है कि यह यात्रा भारत के नागरिकों को लाभ पहुंचाने वाली सिद्ध होगी और पड़ोसी देशों के साथ मजबूत रिश्तों की दिशा में एक और कदम साबित होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दौरा भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति को सशक्त करने और वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को और मजबूती देने वाला होगा।

यह भी पढ़ें…तेजस्वी यादव के संकेत से बिहार की सियासत में हलचल

यह भी पढ़ें…जन्माष्टमी@कब करें व्रत और किस दिन होगा पूजन

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!