July 25, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

भारत-ब्रिटेन के ऐतिहासिक व्यापार समझौते से खुलेंगे अरबों डॉलर के रास्ते

भारत-ब्रिटेन : युवाओं, कारोबारियों और किसानों के लिए सुनहरा मौका, यह करार ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिटेन ब्रेक्ज़िट के बाद वैश्विक साझेदारियों की तलाश में है

Khabari Chiraiya Desk : क्रिकेट की भाषा में कहें तो भारत और ब्रिटेन की इस साझेदारी ने एक शानदार शतक जड़ दिया है। एक ओर जहां दोनों देशों की ऐतिहासिक दोस्ती नए मुकाम पर पहुंची है, वहीं दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के मैदान में यह साझेदारी करोड़ों लोगों के जीवन को नई दिशा देने वाली है। भारत और ब्रिटेन ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर दस्तखत कर वैश्विक मंच पर एक साहसिक और दूरदर्शी कदम उठाया है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “साझा समृद्धि की योजना” बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब भारत और यूके साथ आते हैं, खासकर टेस्ट सीरीज़ के दौरान तो क्रिकेट का जिक्र जरूर होता है। यह समझौता भी हमारी साझेदारी की तरह है…कभी-कभी स्विंग और मिस हो सकता है, लेकिन हमने हमेशा सीधे बल्ले से खेला है और एक हाई स्कोरिंग दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

यह करार ऐसे समय में हुआ है जब ब्रिटेन ब्रेक्ज़िट के बाद वैश्विक साझेदारियों की तलाश में है और भारत तेज़ी से दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। यह FTA, ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद किसी भी एक देश के साथ किया गया सबसे बड़ा समझौता है। इससे दोनों देशों के बीच सालाना 34 अरब डॉलर तक के अतिरिक्त व्यापार की संभावना बनती है, जो लाखों लोगों के लिए रोजगार और अवसर पैदा करेगा।

इस समझौते के ज़रिए भारत अब ब्रिटेन को चमड़ा, जूते, कपड़े, ऑटो पार्ट्स, समुद्री उत्पाद, खिलौने और अन्य घरेलू सामान कम शुल्क या शून्य टैरिफ पर निर्यात कर सकेगा। इसका लाभ सीधे भारत के MSME सेक्टर, किसानों और मछुआरों को मिलेगा, जो वर्षों से वैश्विक बाज़ार में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं, भारतीय उपभोक्ताओं को भी इस समझौते से बड़ा फायदा मिलेगा। अब ब्रिटेन से आने वाली व्हिस्की, बिस्किट, चॉकलेट, सालमन मछली, सौंदर्य उत्पाद और उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य सामान पहले से कम कीमत पर भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होंगे। इससे न सिर्फ महंगाई पर असर पड़ेगा, बल्कि विविधता और गुणवत्ता का लाभ आम लोगों तक पहुंचेगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी इस समझौते को ‘गेमचेंजर’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के श्रमिकों की आमदनी बढ़ेगी, जीवन स्तर बेहतर होगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। यह व्यापार को सस्ता, तेज़ और सुगम बनाने वाला समझौता है।

FTA यानी मुक्त व्यापार समझौता वह व्यवस्था है जिसमें दो देश आपसी सहमति से आयात-निर्यात पर लगने वाले टैक्स को खत्म या कम करते हैं, जिससे व्यापार का मार्ग आसान हो जाता है। इससे दोनों देशों को अपने-अपने बाज़ारों तक पहुंच बढ़ाने का मौका मिलता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने मार्च 2024 में यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के चार देशों…स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन के साथ भी इसी तरह का करार किया था।

भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता प्रधानमंत्री मोदी के ‘विजन 2035’ की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो न केवल आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाई देगा, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की साख को और मजबूत करेगा। यह करार हर उस भारतीय के लिए अवसरों का दरवाजा खोलता है, जो दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहता है।

यह भी पढ़ें… बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी बोले-मेरी हत्या करवाना चाहती है सरकार तो…

यह भी पढ़ें… आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है, किस्मत के ताले खुलेंगे या बढ़ेगी उलझन? पढ़िए…

यह भी पढ़ें… UNSC में भारत ने अमेरिका को दिखाया हकीकत का आईना

यह भी पढ़ें…जन्माष्टमी@कब करें व्रत और किस दिन होगा पूजन

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!