July 26, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

UP : अब सड़कों की मरम्मत में वेस्ट प्लास्टिक का किया जा रहा है उपयोग

सरकार का दावा : 605.79 किलोमीटर सड़क मरमम्त में 690 टन सिविल यूज वेस्ट प्लास्टिक का किया गया उपयोग, सड़क की सतह चिकनी और सुरक्षित हो जाती है और सड़क अधिक समय तक चलती है

Khabari Chiraiya UP Desk : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में सड़कों की बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और सड़कों की गुणवत्ता और टिकाऊपन को बढ़ाने के लिए  विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने गुरुवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के नवीनीकरण यानी क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने में सिंगल यूज्ड वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग कर जहां सड़कों को जनता के लिए सुगम व सरल यातायात के लिए उपयोगी बनाया जा‌ रहा है, वहीं वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग करके पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

जारी बयान में इस बात का दावा किया गया है कि पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण/अनुरक्षण कार्यों में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी किए जाने के उद्देश्य से में चार नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें वेस्ट प्लास्टिक के उपयोग के साथ बिटुमिनस कॉन्क्रीट का कार्य प्रदेश के 35 जनपदों में 171 मार्ग, लंबाई 1121.383 किमी. में रिन्यूवल (नवीनीकरण) कार्य सम्पादित हो रहा है, जिसमें अद्यतन 605.79 किलोमीटर सड़क मरमम्त कार्य पूर्ण करने में 690 टन वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग कर पर्यावरण को संरक्षित किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के स्तर से प्रदेश को प्राप्त प्रोत्साहन धनराशि (इन्सेन्टिव मनी) से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित पोस्ट डीएलपी के 306 मार्गों, लंबाई 1911.30 किमी. पर ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी किए जाने के परिपेक्ष्य में 04 नई तकनीकों में 30 एमएम मोटाई में सीजीबीएम तकनीक, 30 एमएम मोटाई में कोल्ड मिक्स के साथ बिटुमिनस कॉन्क्रीट, 30 एमएम मोटाई में एमएसएस तकनीक एवं 30 एमएम मोटाई में वेस्ट प्लास्टिक के साथ बिटुमिनस कॉन्क्रीट के प्रयोग के साथ रिन्यूवल कार्य कराया जा रहा है।

राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में राज्य गुणवत्तायुक्त समन्वयक‌‌‌ बीके दुबे व राज्य तकनीकी अधिकारी डीडी पाठक ने बताया कि इन तकनीकों से रिन्यूवल का कार्य कराकर ग्रीन हाउस गैस उर्त्सजन में अत्यधिक कमी करते हुए अभिकरण वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग कर पर्यावरण को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

दावा किया गया कि नवीनीकरण कार्य के बाद सड़क की सतह चिकनी और सुरक्षित हो जाती है। सड़क अधिक समय तक चलती है। सड़क दुर्घटनाओं की संभावना में कमी आती है। नवीनीकरण कार्य के बाद यातायात अधिक सुचारू हो जाता है। नवीनीकरण कार्य के बाद व्यापार और पर्यटन में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें… चीन : 6G की रफ्तार ने चौंकाया दुनिया को, 2 घंटे की फिल्म महज 2 सेकंड में होगी डाउनलोड

यह भी पढ़ें… वर्तनी की गलती ने बिगाड़ा विपक्ष का वार, ‘लोकतंत्र’ की जगह ‘लोकतंत् र’ लिखने पर बीजेपी ने साधा निशाना

यह भी पढ़ें…बिहार : ‘मुफ्त’ बिजली का वादा चमकदार है, लेकिन सवाल : जब बिजली ही नहीं आएगी, तो फायदा किसे मिलेगा…?

यह भी पढ़ें… भारत-ब्रिटेन के ऐतिहासिक व्यापार समझौते से खुलेंगे अरबों डॉलर के रास्ते

यह भी पढ़ें… बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी बोले-मेरी हत्या करवाना चाहती है सरकार तो…

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!