July 28, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

रक्षा बंधन @ भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व 9 अगस्त को

सुबह से दोपहर तक राखी बांधने का मिलेगा शुभ समय, इस बार भद्रा नहीं बनेगी बाधा

Khabari Chiraiya Desk : रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते को स्नेह और विश्वास की डोर से जोड़ने वाला एक खास पर्व है, जो इस बार 9 अगस्त, शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। शुभ बात यह है कि इस दिन भद्रा का साया सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगा, जिससे पूरे दिन राखी बांधने में कोई अड़चन नहीं आएगी।

इस वर्ष राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 06:18 बजे से लेकर दोपहर 01:24 बजे तक है, यानी कुल 07 घंटे 06 मिनट का समय उपलब्ध होगा, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम और सुरक्षा की प्रतीक राखी बांध सकेंगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व ज्योतिषीय दृष्टि से भी अत्यंत शुभ होता है।

इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक कर, मिठाई खिलाकर राखी बांधती हैं और उनके दीर्घायु व सुखद भविष्य की कामना करती हैं। भाई भी बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा और सम्मान की शपथ लेते हैं। यह परंपरा केवल रस्मों तक सीमित नहीं, बल्कि जीवनभर के रिश्ते को निभाने का वादा होती है।

ज्योतिषाचार्य संतोष के अनुसार, राखी बांधने का सबसे उत्तम समय अपराह्न काल होता है, परंतु यदि उस समय भद्रा हो तो यह शुभ माने जाने वाले समय में बाधा डालती है। इसलिए कभी-कभी राखी प्रदोष काल या भद्रा समाप्ति के बाद बांधी जाती है, लेकिन इस बार राहत की बात यह है कि भद्रा सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी।

रक्षा बंधन का महत्व केवल धार्मिक या सांस्कृतिक ही नहीं, भावनात्मक रूप से भी गहरा होता है। यह पर्व उन अनगिनत यादों का प्रतीक है, जो भाई-बहन बचपन से साझा करते आए हैं। यह दिन भाई-बहन को एक बार फिर एक-दूसरे के प्रति अपने दायित्व और प्रेम की पुष्टि करने का अवसर देता है। संक्षेप में कहें तो 2025 में रक्षाबंधन न केवल शुभ मुहूर्त के साथ आएगा, बल्कि यह अवसर होगा अपने रिश्तों को फिर से सहेजने और उन्हें नई मजबूती देने का।

यह भी पढ़ें… राष्ट्रीय : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का रहस्य लॉजिस्टिक्स की ताकत बनी

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!