July 30, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

यूपी : एसडीएम को मिली 15 लाख फिरौती देने की धमकी, डिप्टी एसपी तंजील अहमद हत्याकांड का दिखाया डर

एसडीएम रितु रानी

एसडीएम रितु रानी

मामला यूपी के जनपद बिजनौर का है…यहां धामपुर में तैनात एसडीएम रितु रानी को अज्ञात नंबर से मिली धमकी से जिला प्रशासन हिल गया है, हर एंगल से जांच में जुटे उच्चाधिकारी, बढ़ाई गई एसडीएम की सुरक्षा

Khabari Chiraiya Desk : खबर यूपी के बिजनौर जनपद से है, जिससे बिजनौर जनपद प्रशासन हिल गया है, क्योंकि मामला आमआदमी से नहीं, बल्कि प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की सुरक्षा से जुड़ गया है। खबर यह है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने धामपुर की एसडीएम रितु रानी को 15 लाख रुपये की फिरौती देने की धमकी दी है। यही नहीं धमकी देने वाले व्यक्ति ने चेतावनी के तौर पर देशभर में चर्चित एनआई के डिप्टी एसपी तंजील अहमद हत्याकांड का हवाला दिया है। इससे प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैल गई।

खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह घटना 24 जुलाई की है। दोपहर करीब 2:50 बजे एसडीएम रितु रानी के सरकारी सीयूजी नंबर पर एक के बाद एक कई संदेश और फोटो भेजे गए। इनमें धमकी दी गई कि अगर 15 लाख रुपये न दिए गए, तो परिणाम घातक होंगे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि धमकी देने वाले ने तंजील अहमद की हत्या को उदाहरण बनाते हुए भय पैदा करने की कोशिश की।

इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने एसडीएम के अलग-अलग मोबाइल नंबरों पर बारकोड भेजकर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव भी बनाया। पूरा घटनाक्रम हाई-टेक तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे साफ है कि धमकी देने वला व्यक्ति तकनीकी रूप से दक्ष और शातिर है। धमकी मिलते ही एसडीएम रितु रानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी स्क्रीनशॉट और संबंधित डिजिटल सबूतों के साथ पुलिस में लिखित शिकायत दी। प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर यह मामला बेहद गंभीर बन गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। साइबर सेल की मदद ली जा रही है, ताकि आरोपी के आईपी एड्रेस और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिये उसकी पहचान की जा सके। उच्चाधिकारी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं और एसडीएम की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। यह घटना यह भी दर्शाती है कि अब सरकारी अधिकारियों को भी हाई-प्रोफाइल और साइबर अपराधियों ने निशाने पर ले लिया है। प्रशासन के लिए यह केवल एक धमकी नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था की गंभीर परीक्षा भी बन गई है।

यह भी पढ़ें… बिहार : नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में लिए 41 अहम फैसले

यह भी पढ़ें… झारखंड : कांवरियों से भरी बस गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकराई, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल  

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!