July 31, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

बिहार : पटना मेट्रो को मिली रफ्तार, 5 अगस्त से कोच दौड़ाने की तैयारी तेज

Patna Metro

पुणे से आए तीन कोच वाले मेट्रो रैक का डिपो में ट्रायल शुरू, तकनीकी जांच के बाद बैटरी इंजन से हो रहा परीक्षण

Khabari Chiraiya Desk : बिहार की राजधानी पटना की बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा को लेकर अब तेजी से काम हो रहा है। पांच अगस्त से पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो कोच को पटरी पर उतारने की तैयारी जोर पकड़ चुकी है। इसके लिए पुणे से तीन कोच वाला मेट्रो रैक पहले ही 20 जुलाई को पटना पहुंच चुका है। वर्तमान में डिपो में तकनीकी टीम की निगरानी में इन कोचों की जांच-पड़ताल चल रही है, और ट्रायल रन भी बैटरी इंजन की सहायता से शुरू हो गया है।

हालांकि बीते दो दिनों की लगातार बारिश ने ट्रायल रन को प्रभावित किया है, जिससे परीक्षण की गति थोड़ी धीमी हो गई है। फिलहाल यह ट्रायल रन सुबह और शाम को डिपो परिसर में बैटरी से संचालित छोटे इंजन की मदद से किया जा रहा है, जिसमें कोच की स्थिरता, संतुलन और संरचनात्मक जांच की जा रही है। अब तक किसी तरह की तकनीकी खामी सामने नहीं आई है, जो पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए उत्साहजनक संकेत है।

सूत्रों के अनुसार, न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन को मेट्रो डिपो से जोड़ने वाली लाइन का कुछ हिस्सा अभी अधूरा है। साथ ही पावर सप्लाई कनेक्शन का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इन दोनों कार्यों के पूर्ण होते ही कोच को बिजली से संचालित कर असली ट्रायल रन किया जाएगा, जिसके आधार पर परिचालन की हरी झंडी मिलेगी।

कोच की क्षमता की बात करें तो प्रत्येक मेट्रो कोच में करीब 300 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इनमें से 50 से 55 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी, जबकि बाकी यात्री खड़े होकर सफर करेंगे। यह डिज़ाइन खासतौर पर शहरी भीड़ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन शामिल हैं…न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकरी। लेकिन पहले चरण में मेट्रो का परिचालन सिर्फ न्यू पाटलिपुत्र से भूतनाथ स्टेशन तक ही प्रस्तावित है। यदि सब कुछ तयशुदा योजना के अनुसार हुआ तो स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले राजधानी के लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

बता दें कि इन कोचों का निर्माण टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा पुणे में किया गया है, जो पुणे मेट्रो को भी कोच आपूर्ति कर रही है। अब वही तकनीक और कोच पटना मेट्रो के पहले ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर : पुंछ में दो घुसपैठिए ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

यह भी पढ़ें… हीलियम गैस का उपयोग कर 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दी जान

यह भी पढ़ें… रूस के कामचात्का में आया भूकंप, तटों पर देखी गईं 13 फीट ऊंची लहरें

 आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!