October 14, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में दो घुसपैठिए ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

  • एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे आतंकी, सेना ने सटीक कार्रवाई करते हुए मार गिराया, सुरक्षा एजेंसियों की साझा रणनीति से नाकाम हुई साजिश

Khabari Chiraiya Desk : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार की सुबह एक बार फिर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया। ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ के तहत चलाए गए एक विशेष अभियान में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ये आतंकी सीमा पार से भारत में घुसपैठ की फिराक में थे। सेना की चौकस निगरानी और त्वरित कार्रवाई के कारण उनका मंसूबा पूरा नहीं हो सका।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली साझा सूचना के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। जैसे ही आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, सेना ने उन्हें घेर लिया और मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया। इस कार्रवाई के दौरान सेना ने तीन अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है।

सेना की वाइट नाइट कोर ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई बेहद सटीक और तेज थी। दोनों आतंकियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है। सेना ने स्पष्ट किया है कि सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें… जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, तारे आज क्या संकेत दे रहे हैं…? 

इससे पहले सोमवार को भी घाटी में सुरक्षाबलों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की थी, जब ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को मार गिराया गया था। मारे गए आतंकियों में लश्कर का A-ग्रेड कमांडर सुलेमान, अफगान और जिब्रान शामिल थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया था कि ये तीनों आतंकी हालिया पहलगाम और गगनगीर हमलों में शामिल थे। एफएसएल चंडीगढ़ में कारतूसों की जांच से भी उनकी संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें… यूपी : एसडीएम को मिली 15 लाख फिरौती देने की धमकी, डिप्टी एसपी तंजील अहमद हत्याकांड का दिखाया डर

घाटी में लगातार सक्रिय हो रहे आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज है। हाल के ऑपरेशनों से यह साफ हो गया है कि सेना और एजेंसियां हर घुसपैठ और आतंकी मंसूबे को समय रहते कुचलने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें… हीलियम गैस का उपयोग कर 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दी जान

यह भी पढ़ें… रूस के कामचात्का में आया भूकंप, तटों पर देखी गईं 13 फीट ऊंची लहरें

 

आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

Advertisements
Cha Ch Cafe
Advertisements
Gulab Ashiyana
error: Content is protected !!