बिहार : शिवहर में सरकारी जल योजना का दुरुपयोग, पूर्व उप मुखिया पर लगा 20 हजार रुपए का जुर्माना

बेलहिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 में जल जीवन हरियाली योजना की पाइपलाइन से अपने निजी खेत की सिंचाई कर रहे थे पूर्व उप मुखिया ललन साह
Khabari Chiraiya Desk : बिहार के शिवहर जनपद की तारियानी प्रखंड के अंतर्गत बेलहिया पंचायत में जल जीवन हरियाली योजना के तहत स्थापित नल-जल पाइपलाइन से निजी खेत की सिंचाई करने का मामला सामने आया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, तारियानी द्वारा की गई जांच और वीडियो साक्ष्य के आधार पर यह पुष्टि हुई कि वार्ड संख्या 9 के पूर्व उप मुखिया ललन साह ने नल-जल योजना के पाइपलाइन से अपने निजी खेत में सिंचाई की। यह कार्य न केवल सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग है, बल्कि पेयजल संकट के इस समय में गंभीर लापरवाही भी मानी गई है।
जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 33 के तहत कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो और कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनुशंसा पर जारी किया गया। संबंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…