August 2, 2025

खबरी चिरईया

नजर हर खबर पर

वाराणसी को विकास की नई उड़ान, प्रधानमंत्री देंगे 2200  करोड़ की सौगात

काशी के कायाकल्प की बड़ी पहल, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, पर्यटन और बिजली सहित दर्जनों क्षेत्रों में होंगे ऐतिहासिक कार्य

Khabarichiraiya Desk :  2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। यह दौरा महज एक परंपरागत यात्रा नहीं, बल्कि विकास की नई इबारत लिखने वाला क्षण साबित होने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री वाराणसी को 2200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुबह लगभग 11 बजे होगा।

इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी सौंदर्यीकरण, जल प्रबंधन, बिजली अवसंरचना और किसानों की वित्तीय मदद तक के महत्वपूर्ण आयाम शामिल हैं। इनका उद्देश्य वाराणसी के समग्र विकास, जीवनस्तर में सुधार और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर और सशक्त करना है।

प्रधानमंत्री वाराणसी-भदोही मार्ग और छितौनी-शूल टंकेश्वर मार्ग जैसे प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग में भीड़ कम करने के लिए रेलवे ओवरब्रिज, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण और रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे।

बिजली अवसंरचना को आधुनिक बनाने के लिए 880 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट वितरण परियोजना और भूमिगत बिजली नेटवर्क का काम शुरू होगा। पर्यटन विकास के तहत 8 कच्चे घाटों का पुनर्विकास, कालिका धाम और दुर्गाकुंड का सौंदर्यीकरण, कर्दमेश्वर महादेव मंदिर और मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर का जीर्णोद्धार भी इन योजनाओं में शामिल है।

जल संरक्षण की दिशा में रामकुंड, मंदाकिनी, शंकुलधारा जैसे प्रमुख कुंडों का शुद्धिकरण एवं रखरखाव कार्य होगा। साथ ही चार तैरते पूजन मंचों की भी स्थापना की जाएगी। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन भी इस यात्रा का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री शिक्षा को लेकर भी बड़ी घोषणाएं करेंगे। नगरपालिका क्षेत्र के 53 स्कूलों का नवीनीकरण, नए जिला पुस्तकालय का निर्माण और सरकारी उच्च विद्यालयों की पुनर्रचना इन योजनाओं में प्रमुख हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में महामना कैंसर केंद्र में रोबोटिक सर्जरी, सीटी स्कैन की सुविधा, होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल की आधारशिला और पशु जन्म नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन शामिल है।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी टर्फ का उद्घाटन और पीएसी रामनगर में बहुउद्देशीय हॉल व क्यूआरटी बैरक की आधारशिला भी रखी जाएगी।

किसानों को बड़ी सौगात देते हुए प्रधानमंत्री पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण हो चुका है।

सांस्कृतिक और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री काशी संसद प्रतियोगिता का पंजीकरण पोर्टल लॉन्च करेंगे। साथ ही दिव्यांगजनों और वृद्धजनों को 7400 से अधिक सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा काशी के सर्वांगीण विकास और भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में उसकी भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें… नए अवसरों की दस्तक, संबंधों में मिठास और करियर में उछाल लाएगा आज का दिन

यह भी पढ़ें… पंजाब : मानसा में इलाज से इनकार कर दो बेसहारा बीमार व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल से दूर ले जाकर छोड़ दिया गया, एक की मौत

यह भी पढ़ें… निठारी कांड : सुप्रीम कोर्ट ने दाखिल 14 पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया, 18 साल से इंसाफ की उम्मीद चकनाचूर

यह भी पढ़ें… अमेरिका ने फिर भारत पर बढ़ाया दबाव, भारतीय की छह कंपनियों पर लगाया आर्थिक प्रतिबंध, प्रतिबंधित सूची में 13 कंपनियां शामिल

 आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…

error: Content is protected !!