देशवासियों से प्रधानमंत्री की अपील, स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए साझा करें अपने विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जनभागीदारी से संवरेंगे लाल किले से गूंजने वाले शब्द, पीएम मोदी ने मांगे सुझाव
Khabari Chiraiya Desk : देश स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ की तैयारी में जुटा है और इस अवसर को और भी विशेष बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक खास निमंत्रण दिया है। उन्होंने अपील की है कि 15 अगस्त को लाल किले से होने वाले उनके ऐतिहासिक संबोधन में देश की जनता भी अपनी भागीदारी निभाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “जैसे-जैसे इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, मैं अपने प्यारे देशवासियों से उनके विचार और सुझाव सुनने को उत्सुक हूं। क्या ऐसे मुद्दे, विषय या सपने हैं, जिन्हें आप मेरे भाषण में शामिल होते देखना चाहते हैं? आइए, अपने विचार साझा कीजिए और इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनिए।”
सरकार ने इसके लिए MyGov पोर्टल और NaMo App पर विशेष मंच तैयार किया है, जहां लोग सीधे जाकर अपने विचार भेज सकते हैं। यह पहल हर भारतीय को यह अवसर देती है कि वह अपने विचारों, आकांक्षाओं और देशहित से जुड़े मुद्दों को सीधे प्रधानमंत्री तक पहुंचा सके।
प्रधानमंत्री के भाषण में हर वर्ष अनेक ऐसे बिंदु शामिल होते हैं जो देश की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। चाहे वह युवाओं की भूमिका हो, तकनीकी विकास, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण उत्थान या पर्यावरण संरक्षण—हर विचार देश की विकास यात्रा को नया मार्ग दे सकता है।
इस बार भी प्रधानमंत्री का यह प्रयास है कि देश की आत्मा को छूने वाले विचार आम जनता से ही सामने आएं। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए यह कदम जनसंवाद और लोकतांत्रिक भागीदारी का सुंदर उदाहरण बन गया है।
यह भी पढ़ें… 17 हजार करोड़ के कर्ज घोटाले की जांच में घिरे अनिल अंबानी, 5 अगस्त को ईडी के सामने पेश होने का समन
यह भी पढ़ें… वाराणसी को विकास की नई उड़ान, प्रधानमंत्री देंगे 2200 करोड़ की सौगात
आगे की खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट पर बने रहें…